करनाल: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच देश के 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. आज से करनाल में भी लॉक डाउन शुरू हो गया है.
शहर में सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी. हालांकि, अभी तक करनाल में एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. वहीं पुलिस ने इंटर स्टेट सीमाओं पर नाके लगाकर उन्हें सील कर दिया है. कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए सरकान ने ये कदम उठाया है. सरकार जनता से घरों में ही रहने के लिए अपील कर रही है.
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. सिर्फ और सिर्फ राशन, सब्जी मंडी, पेट्रोल पंप, दवाइयों की दुकानें और शराब के ठेके ही खुले रहेंगे. वहीं प्राइवेट बसें, ऑटो, ई रिक्शा बन्द रहेंगे. जिला उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि प्रशासन ने फैसला लिया है कि शहर में नाके भी लिए जाएंगे, ताकि अगर कोई व्यक्ति सड़क पर आता है, तो उससे पूछताछ की जाएगी.
ये भी जानें-ये लॉकडाउन होता क्या है, क्या अब लोगों को घरों में जबरन बंद कर दिया जाएगा?