हरियाणा

haryana

CORONA के चलते अब करनाल भी हुआ लॉकडाउन

By

Published : Mar 24, 2020, 7:46 AM IST

कोरोना के कहर के चलते आज से करनाल लॉकडाउन है. इस बीच पुलिस प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की अपील की है. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर पुलिस की तैनाती रहेगी.

Due to CORONA virus Karnal will be locked down
Due to CORONA virus Karnal will be locked down

करनाल: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच देश के 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. आज से करनाल में भी लॉक डाउन शुरू हो गया है.

शहर में सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी. हालांकि, अभी तक करनाल में एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. वहीं पुलिस ने इंटर स्टेट सीमाओं पर नाके लगाकर उन्हें सील कर दिया है. कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए सरकान ने ये कदम उठाया है. सरकार जनता से घरों में ही रहने के लिए अपील कर रही है.

CORONA के चलते अब करनाल भी लॉकडाउन, देखें वीडियो

आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. सिर्फ और सिर्फ राशन, सब्जी मंडी, पेट्रोल पंप, दवाइयों की दुकानें और शराब के ठेके ही खुले रहेंगे. वहीं प्राइवेट बसें, ऑटो, ई रिक्शा बन्द रहेंगे. जिला उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि प्रशासन ने फैसला लिया है कि शहर में नाके भी लिए जाएंगे, ताकि अगर कोई व्यक्ति सड़क पर आता है, तो उससे पूछताछ की जाएगी.

ये भी जानें-ये लॉकडाउन होता क्या है, क्या अब लोगों को घरों में जबरन बंद कर दिया जाएगा?

गौरतलब है कि करनाल में अभी तक कोरोना का एक भी केस पॉजिटिव नहीं आया है. शहर में अब तक 17 सैंपल लिए गए थे और सबकी रिपोर्ट नेगिटिव आई थी. प्रशासन ने बताया कि करनाल में 25 लोग ऐसे है जो बाहर से आए थे. इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री विदेश की थी. इनमें से कोई भी कोरोना का मरीज नहीं था.

यूपी से करनाल को जोड़ने वाली सीमा को सील कर दिया है. सिर्फ इस सीमा से वहीं वाहन दाखिल हो पाएंगे. जिनके पास अंदर आने की अनुमति होगी. प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की है.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इस बीच देश के 30 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.

इसके तहत देश के 548 जिलों में लॉकडाउन रहेगा.अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में 499 पहुंच चुकी है. इसके साथ ही 10 लोगों की भारत में कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस से पीड़ित 44 मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details