करनाल: DSP विजय और एडवोकेट सोनिया तंवर के बीच चल रहा विवाद (DSP and Advocate Sonia Tanwar dispute) तूल पकड़ता जा रहा है. जिसके चलते एडवोकेट सोनिया तंवर अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करने सड़कों पर निकल पड़ी. जहां पुलिस ने सोनिया तंवर को हिरासत में ले लिया.
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत करने के लिए करनाल आए थे. जहां एडवोकेट सोनिया अपने साथियों के साथ पहुंच गई. सोनिया तंवर अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने की जिद पर अड़ गई. पुलिस और सोनिया तंवर के बीच काफी बहस होने के बाद करनाल पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देकर सोनिया तंवर और उनके पति अमित तंवर को हिरासत में (Karnal police detained Sonia Tanwar) ले लिया.
ये है मामला
यह 2 दिन पहले का मामला है जब एडवोकेट सोनिया ने DSP विजय पर गलत व्यवहार करने के आरोप लगाये थे. एडवोकेट सोनिया ने बताया कि 4 महीने पहले उनको सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो कॉल करने के बारे में पुलिस में शिकायत दी थी. जिसपर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर एडवोकेट सोनिया 2 दिन पहले DSP विजय से मिलने गई थी.