करनाल: हरियाणा के करनाल से एक दुखद घटना सामने आई है. करनाल के पीर बडोली गांव के निवासी रमेश नामक किसान की एक नशेड़ी व्यक्ति ने लाठी और डंडे से वार करके मौत के घाट उतार दिया. जैसे ही गांव के लोगों को घटना की सूचना मिली आसपास के क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें:Murder In Karnal: साथी के साथ हो गया पत्नी का अवैध संबंध, रास्ते से हटाने के लिए रच डाली खौफनाक साजिश
सदरपुर गांव में पीर बडोली गांव के किसान की हत्या: दरअसल रमेश, उम्र 48 वर्ष और राज बल के साथ सुबह तीन बजे के करीब बाइक पर सवार होकर अपने खेत से घर वापस जा रहे थे. उसी दौरान सदरपुर गांव में नशे में धुत आरोपी जेबा ने सदरपुर गांव के पास उनकी बाइक रोक ली और उनके ऊपर डंडों से वार कर दिया. जिसके चलते किसान रमेश की मौके पर ही मौत हो गई. किसान खेती बाड़ी करके ही अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. जानकारी के अनुसार, नशे में धुत व्यक्ति ने किसान रमेश के ऊपर वार करने के बाद जब दो अन्य व्यक्तियों के ऊपर वार करना चाहा तो वह मौके से भाग गए. दोनों रमेश को खून से लथपथ हालत में वही छोड़ गए.
ये भी पढ़ें:नैपकिन की फैक्ट्री में आग लगाने वाली महिला गिरफ्तार, सामने आया CCTV वीडियो
सदरपुर गांव का रहने वाला है आरोपी: रमेश और राजबल जब वहां से अपनी जान बचा कर गांव पहुंचे और इसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी. ऐसे में फौरन मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों घायल किसान को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी जेबा सदरपुर गांव का रहने वाला है. घटना के बाद ग्रामीण आरोपी जेबा को ढूंढने उसके घर गए तो वहां पता चला कि आरोपी ने किसान की हत्या करने से पहले अपने घर में भी नशे की हालत में काफी तोड़फोड़ की थी. घर में तोड़फोड़ करने के बाद आरोपी अपने घर से बाहर निकल गया था. आरोपी ने अपने अन्य नशेड़ी दोस्तों के साथ मिलकर किसी राहगीर कार चालक पर भी हमला किया था, लेकिन वह अपनी जान बचाकर वहां से भागा था. हालांकि इस दौरान जब कार के शीशे टूट गए थे. गांव में काफी छानबीन के बाद आरोपी मंदिर में मिला. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में पुलिस:वहीं, घरौंडा थाना प्रभारी नसीब सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, सदरपुर गांव में किसान की हत्या करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. शुरुआती पूछताछ में हत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके न्यायालय पुलिस रिमांड मांगा जाएगा, ताकि आरोपी से हत्या करने के कारणों का पता लगाया जा सके. थाना प्रभारी ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.