करनाल: प्रदेश को सुरक्षा और सुशासन देने वाली हरियाणा पुलिस का बड़ा कारनामा सामने आया है. करनाल के हांसी चौक पर एक पुलिसकर्मी नशे की हालत में झूमता ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया.
शराब के नशे में झूमता हरियाणा पुलिस का जवान, वीडियो वायरल - हरियाणा
सीएम सिटी करनाल मे बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक पुलिसकर्मी फुल वर्दी पहने शराब के नशे में सड़क पर घूमता देखा गया है.
सतिंद्र नाम का पुलिस कर्मी फुल नशे की हालत में रोड़ पर झूम रहा है. हरियाणा पुलिस के इस जवान ने वर्दी की इज्जत नहीं रखी. वर्दी की बुरी हालत कर रखी है. पुलिसकर्मी ने इतनी शराब पी रखी है कि वह चल भी नहीं पा रहा है.
पुलिस कर्मी की ये हालत पुलिस पर सवाल खड़े करती है. जिन पुलिस जवानों के कंधों पर समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी है अगर वे ही अगर नशे में डूबे रहेंगे तो इसका संदेश समाज में क्या जाएगा. वहीं ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी धर्मबीर शर्मा ने बताया कि वो पुलिसकर्मी यहां ड्यूटी नहीं करता है. वो सिटी ट्रैफिक का पुलिसकर्मी नहीं है.