करनाल: मंगलवार को करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार (drug smuggler arrested in karnal) किया है. करनाल पुलिस के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में दो लोग भारी मात्रा में नशा लेकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम का गठन किया और मयूर ढाबा के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक को रुकवाया.
ट्रक की छानबीन करने पर पुलिस ने पलविंद्र और चमकार सिंह को नशा तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने ट्रक के कैबिन से 18 किलो 400 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया. दोनों आरोपी करनाल के हल्का नीलोखेड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना सदर करनाल में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.