करनाल: जिला सचिवालय के सामने भीषण गर्मी, बरसात और आंधी तूफान में भी अपनी मागों को लेकर धरने पर बैठे दिव्यांगों का धरना (divyang protest in karnal) 53वें दिन भी जारी रहा. देर रात आई बरसात और तूफान में भी धरना स्थल पर दिव्यांग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहे. गौरतलब है पिछले 53 दिनों से दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय के सामने धरना देकर बैठे हुए हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से उनकी मांग को लेकर उनसे मिलने कोई नहीं पहुंचा है.
जिला सचिवालय (karnal mini secretariat haryana) के सामने धरने पर बैठे दिव्यांग चरण सिंह ने कहा भीषण गर्मी, आंधी तूफान के बाद भी हम यहां धरने पर अपनी मागों को लेकर डटे हुए हैं, उन्होंने कहा सरकार बहुत ही निर्दय हो चुकी है. जब तक सरकार दिव्यांग एक्ट लागू नहीं करेगी. जब तक हमें कुछ नहीं मिलेगा, धरने पर बैठे दिव्यंगों ने कहा जब तक सरकार हमारी मागें पूरी नहीं करेगी, तब तक उनका धरना इसी तरह से जारी रहेगा.