हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: राधा स्वामी सत्संग घर में प्रवासी बच्चों का जिला प्रशासन ने मनाया जन्मदिन - karnal news

करनाल राधा स्वामी सत्संग घर में ठहरे प्रवासी मजदूरों के बच्चों का जिला प्रशासन की तरफ से जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान मौके पर डीसी निशांत कुमार यादव, एसडी अनिश यादव, एसडीएम नरेंद्र मलिक सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे.

karnal district administration celebrate birthday of migrant children in radha swami satsang ghar
karnal district administration celebrate birthday of migrant children in radha swami satsang ghar

By

Published : May 26, 2020, 12:31 PM IST

करनाल:जिले में प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. जिला प्रशासन यहां आने वाले मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेज रहा है. सोमवार को राधा स्वामी सत्संग घर शेल्टर होम में ठहरे प्रवासी मजदूरों के दो बच्चों का जन्मदिन था. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने उनका जन्मदिन मनाने की योजना बनाई.

जिला प्रशासन की तरफ से सभी बच्चों के लिए केक और खिलौने मंगाए गए. जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बच्चों के साथ उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर डीसी निशांत कुमार यादव, एसडी अनिश यादव, एसडीएम नरेंद्र मलिक सहित सभी अधिकारियों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी.

राधा स्वामी सत्संग घर में प्रवासी मजदूरों के बच्चों का जिला प्रशासन ने मनाया जन्मदिन

राधा स्वामी सत्संग के सेवादार देव दुआ ने कहा कि करनाल के इस राधा स्वामी सत्संग से सोमवार को करीब 1400 प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से अंबाला रवाना किया गया. जो कि अंबाला से ट्रेन के माध्यम से बिहार जाएंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार को बिहार जाने वाले प्रवासियों के बच्चों का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान डीसी और जिले के कई बड़े अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे.

प्रवासी मजदूर अजय महतो ने कहा कि वह कई दिनों बाद अपने घर को जा रहा है. उसने बताया कि वह अंबाला से यहां पैदल आया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने उसे रोक लिया और घर भेजने का आश्वासन देकर शेल्टर होम ले आए. उसने बताया कि आज हरियाणा सरकार और करनाल प्रशासन के सहयोग से वो अपने घर को जा रहा है.

डीसी निशांत कुमार ने बताया कि करनाल राधा स्वामी सत्संग घर से अभी तक दस हजार प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि यूपी, बिहार, राजस्थान और जम्मू सहित कई राज्यों के मजदूरों को उनके घर भेजा गया है. डीसी करनाल ने बताया कि सोमवार को लगभग 1400 प्रवासियों को बसों के माध्यम से अंबाला के लिए रवाना किया गया है.जो की अंबाला से बिहार ट्रेन के माध्यम से जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:हरियाणा में क्रिकेट खेलने पहुंचे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details