करनाल: हरियाणा के सभी जिलों से दिव्यांग करनाल पहुंचे. उन्होंने अपनी 18 मांगे न पूरी होने पर सेक्टर-12 स्तिथ लघु सचिवालय में जोरदार प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की. दरअसल पिछले चार साल पहले सरकार ने दिव्यांगों की आम जरूरतों को पूरा करने के वादे किए थे. जिनमें बीपीएल कार्ड, पक्का मकान देने जैसी कई बातें कही थीं, पर सरकार आज तक इन वादों को पूरा नहीं कर पाई. जिससे भड़के दिव्यांगसरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
सीएम सिटी करनाल में सरकार के खिलाफ दिव्यांगों का प्रदर्शन - etv
दिव्यांगों ने 18 मांगे ना पूरी होने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. 'मांगे पूरी ना हुईं तो अनशन पर बैठने को होंगे मजबूर'.
विकालंगो ने किया प्रदर्शन
'अनशन करने पर होंगे मजबूर'
मीडिया से बात करते हुए सतबीर सिंह कश्यप ने कहा कि 60% दिव्यांगअभी भी हैं जिनके पास न तो राशन कार्ड की सुविधा है और न ही पक्के मकान हैं. सरकार को हम बार-बार अपनी समस्या बता चुके हैं पर सरकार की तरफ से कोई भी सुविधा नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तो हम अनशन पर बैठने पर मजबूर हो जाएंगे.