हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्या सरकार को समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर कांग्रेस के संपर्क में हैं, ईटीवी भारत पर दिया जवाब - Independent MLA Dharampal Gondar

कृषि कानूनों पर निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस ले लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को कोई भी खतरा नहीं है सरकार के पास बहुमत है.

Dharampal Gondar Statement on agricultural Law
Dharampal Gondar Statement on agricultural Law

By

Published : Jan 15, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 3:16 PM IST

करनाल: नीलोखेड़ी हल्का निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के कृषि कानूनों को वापस तो ले लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया और मैं किसी का बिकाऊ नहीं हूं, जनता के प्रेम प्यार ने मुझे विधायक बनाया है.

कांग्रेस पार्टी से संपर्क सवाल पर उन्होंने कहा कि फोन आता रहता है और आएगा तो उठाऊंगा भी, लेकिन में बिकाऊ नहीं हूं. उन्होंने कहा कि वे जनता के कहने पर ही हरियाणा सरकार को समर्थन दिया था. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार को कोई भी खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसा जनता कहेगी वो वैसा ही करेंगे. उन्होंने कहा कि जब किसान कानून नहीं चाहते तो केंद्र सरकार को कानून वापस लेने चाहिए.

हरियाणा सरकार पर धर्मपाल गोंदर ने बड़ा बयान दिया, देखें वीडियो

सीएम के साथ लंच को लेकर उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता था कि उस दिन सीएम मनोहर लाल भी आएंगे. उन्होंने कहा कि विधायकों की लंच तो चलती रहती है. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन राज्य सरकार के हाथ में नहीं बल्कि केंद्र सरकार के हाथ में है.

ये भी पढ़ें- सरकार के खिलाफ अश्विास प्रस्ताव आता है तो सबसे पहले हस्ताक्षर करूंगा- सोमबीर सांगवान

गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बयान दिया था कि बीजेपी कुछ विधायक और निर्दलीय विधायक उनके संपर्क में हैं. बता दें कि विपक्ष लगातार कह दावा कर रहा है कि हरियाणा सरकार अल्पमत में है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details