करनालःईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. आबकारी व कराधान विभाग की तरफ से विवाह की बकाया 25 करोड़ की राशि के मामले में विभाग के इंस्पेक्टर व एक क्लर्क के बाद अब डीईटीसी नरेश कुमार का तबादला कर दिया गया है. सोमवार से अनिरुद्ध शर्मा एक्साइज डीटीसी का कार्यभार संभालेंगे. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से अधिकारियों की मिलीभगत से फंसी पड़ी राशि की खबर दिखाई थी.
भ्रष्टाचारियों पर गिरी गाज
एक्साइज विभाग के कई ठेकेदारों की तरफ से समय पर पेमेंट नहीं देने के कारण अधिकारियों पर लगातार गाज गिर रही है . दो इंस्पेक्टर और एक क्लर्क की ट्रांसफर के बाद डीईटीसी नरेश कुमार का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. अब करनाल के एक्साइज डीईटीसी अनिरुद्ध शर्मा सोमवार को ज्वाइन करेंगे लेकिन समय पर करीब 10 जॉन के ठेकेदारों में ₹25 करोड़ की राशि निकलवाना चुनौती बन गया है.
क्या है मामला ?
अक्टूबर से ठेकेदार हर महीने भरने वाले किस्त रोक रहे हैं. इससे सरकार के 25 करोड़ रुपए फंस गए हैं. 1 अप्रैल से नई पॉलिसी के तहत शराब के ठेके शुरू हो जाएंगे. फरवरी में पॉलिसी आ जाएगी और मार्च में इसको लागू कर दिया जाएगा. समय को देखते हुए 20 जनवरी तक मार्च तक की फीस जमा करवानी होती है. इस बार अक्टूबर में पेमेंट रोकने का मकसद है कि सरकार के पैसे नहीं देने का है.
सालों से पेंडिग 25 करोड़ रूपये