हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, भ्रष्टाचार के आरोपी DETC नरेश कुमार का हुआ तबादला - करनाल आबकारी विभाग न्यूज

एक्साइज विभाग के कई ठेकेदारों की तरफ से समय पर पेमेंट नहीं देने के कारण अधिकारियों पर लगातार गाज गिर रही है . दो इंस्पेक्टर और एक क्लर्क के ट्रांसफर के बाद डीईटीसी नरेश कुमार का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. अब करनाल के एक्साइज डीईटीसी अनिरुद्ध शर्मा सोमवार को ज्वाइन करेंगे लेकिन समय पर करीब 10 जॉन के ठेकेदारों से ₹25 करोड़ की राशि निकलवाना चुनौती बन गया है.

naresh kumar transfer
ईटीवी भारत की खबर का असर, भ्रष्टाचार में संलिप्त DETC नरेश कुमार का हुआ तबादला

By

Published : Jan 19, 2020, 4:40 PM IST

करनालःईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. आबकारी व कराधान विभाग की तरफ से विवाह की बकाया 25 करोड़ की राशि के मामले में विभाग के इंस्पेक्टर व एक क्लर्क के बाद अब डीईटीसी नरेश कुमार का तबादला कर दिया गया है. सोमवार से अनिरुद्ध शर्मा एक्साइज डीटीसी का कार्यभार संभालेंगे. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से अधिकारियों की मिलीभगत से फंसी पड़ी राशि की खबर दिखाई थी.

भ्रष्टाचारियों पर गिरी गाज
एक्साइज विभाग के कई ठेकेदारों की तरफ से समय पर पेमेंट नहीं देने के कारण अधिकारियों पर लगातार गाज गिर रही है . दो इंस्पेक्टर और एक क्लर्क की ट्रांसफर के बाद डीईटीसी नरेश कुमार का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. अब करनाल के एक्साइज डीईटीसी अनिरुद्ध शर्मा सोमवार को ज्वाइन करेंगे लेकिन समय पर करीब 10 जॉन के ठेकेदारों में ₹25 करोड़ की राशि निकलवाना चुनौती बन गया है.

ईटीवी भारत की खबर का असर, भ्रष्टाचार में संलिप्त DETC नरेश कुमार का हुआ तबादला

क्या है मामला ?
अक्टूबर से ठेकेदार हर महीने भरने वाले किस्त रोक रहे हैं. इससे सरकार के 25 करोड़ रुपए फंस गए हैं. 1 अप्रैल से नई पॉलिसी के तहत शराब के ठेके शुरू हो जाएंगे. फरवरी में पॉलिसी आ जाएगी और मार्च में इसको लागू कर दिया जाएगा. समय को देखते हुए 20 जनवरी तक मार्च तक की फीस जमा करवानी होती है. इस बार अक्टूबर में पेमेंट रोकने का मकसद है कि सरकार के पैसे नहीं देने का है.

सालों से पेंडिग 25 करोड़ रूपये

बता दें कि इससे पहले भी सरकार के कोई 25 करोड़ रुपए कई सालों से पेंडिंग चल रहे हैं. अधिकारी आज तक उनकी प्रॉपर्टी को भी अटैच नहीं कर पाए हैं. इस साल फिर 25 करोड़ की रिकवरी पेंडिंग होने पर स्थानीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है.

ये भी पढे़ंः रेवाड़ीः जिले भर में 683 बूथों पर पिलाई जा रही पोलियो की दवा

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

करनाल के इंस्पेक्टर महावीर गौतम , क्लर्क कुलदीप वर्मा के साथ अब डीटीसी नरेश कुमार का तबादला कर दिया गया है. इसमें से इंस्पेक्टर और कुलदीप वर्मा को करनाल से रिलीव नहीं किया गया है. रविंद्र गुप्ता को कैथल और कुलदीप वर्मा को महेंद्रगढ़ ट्रांसफर किया गया है । इसको एक सजा के तहत देखा जा रहा है. करनाल के एक्साइज अनिरुद्ध शर्मा सोमवार को कार्यभार संभालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details