करनाल: दीपावली की पूर्व संध्या पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कर्ण मार्किट सहित नगरनिगम के क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया. एनजीटी द्वारा आतिशबाजी के संबंध में लगाए गए प्रतिबंध की अनुपालना के लिए आतिशबाजी बेच रहे दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि आतिशबाजी बेचने पर प्रतिबंध लगा है, अगर इन आदेशों की अनुपालना नहीं की गई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी.
करनाल उपायुक्त निशांत कुमार और एसपी गंगाराम पूनिया मार्किट में औचक निरीक्षण करते हुए. उपायुक्त ने जिलावासियों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि दीपावली रोशनी का त्यौहार है, इससे भाईचारे को बढ़ावा मिलता है.
करनाल उपायुक्त निशांत कुमार और एसपी गंगाराम पूनिया मार्किट में औचक निरीक्षण करते हुए. उपायुक्त ने निशांत कुमार कहा इस बार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए माननीय एनजीटी ने एनसीआर में आतिशबाजी चलाने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया है. जो व्यक्ति आदेशों की अनुपालना नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
करनाल उपायुक्त निशांत कुमार और एसपी गंगाराम पूनिया मार्किट में औचक निरीक्षण करते हुए. वहीं पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने बताया कि दीपावली के त्यौहार पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. पीसीआर व राईडर भी तैनात किए गए हैं.
करनाल उपायुक्त निशांत कुमार और एसपी गंगाराम पूनिया मार्किट में औचक निरीक्षण करते हुए. उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वह कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ध्यान रखें व बाहर निकलने से पहले मास्क अवश्य पहनें.
ये भी पढ़ें-पंचकूला में बन रही है एशिया की सबसे बड़ी सेब मंडी, फिर भी लोगों में क्यों है नाराजगी? देखिए ये रिपोर्ट