करनालःशनिवार रात को हुई बारिश के बाद मौसम एकाएक बदल गया है. बारिश से ठंड बढ़ने के साथ ही शहर पर कोहरे की चादर दिखाई दी है. करनाल में शीत लहर के मौसम के कारण दिन में भी ठंड बढ़ गई है. जिससे आम जीवन काफी प्रभावित हो रहा है.
नेशनल हाई-वे पर बिछी 'सफेद चादर'
उत्तरी हरियाणा के कई जिलों में शनिवार को हुई बारिश के बाद से मौसम में एकदम से करवट ले ली. इसका असर करनाल में भी देखने को मिला है. जहां घने कोहरे के साथ ठंड बढ़ गई. सुबह धुंध गहरी पड़ने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
करनाल में नेशनल हाई-वे पर बिछी 'सफेद चादर', दिन में ऑन हुई वाहनों की हेडलाइट दिन में ऑन हुई वाहनों की हेडलाइट
दिल्ली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस घने कोहरे की वजह से वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. वाहन चालके दिन में भी अपनी गाड़ी की हेड लाइट ऑन करके चल रहे हैं ताकि किसी भी तरह की कोई घटना घटित ना हो. वहीं कम विजिबिलिटी होने के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः फतेहाबाद में किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ किया दिल्ली कूच, वीडियो आया सामने
किसानों के खिले चेहरे
कृषि एक्सपर्ट के अनुसार गेहूं की फसल के लिए ये कोहरा काफी लाभदायक है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दिनों में ठंड ज्यादा पड़ेगी. तेज हवाएं चलेंगी साथ ही इस दौरान पाला भी पड़ सकता है. ऐसे में ज्यादा ठंड पड़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस ठंड के वजह से उनकी गेहूं की पैदावार अच्छी होगी.