करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में डेंगू का प्रकोप लोगों को डराने लगा है. जिले में डेंगू के 38 केस आ चुके हैं. दूसरी और स्वास्थ्य विभाग की और से डेंगू के मरीजों के लिए सिविल अस्पताल में एक वार्ड अलग से बना दिया गया है. इस वार्ड में 10 बेड है, जिसमें मरीजों का इलाज चल रहा है. फिलहाल डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में बुखार के मरीजों की लाइनें लग रही है. स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें रोज घर-घर जा कर लारवा की जांच भी कर रही हैं.
वही टीम रक्त के सेम्पल लेकर भी जांच कर रही हैं. इस बार बारिश ज्यादा हो रही हैं यही वजह है कि मछरों की सख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने प्राइवेट अस्पताल संचालकों को भी सख्त निर्देश दिए हैं, कि वे संदिग्ध डेंगू मरीजों की जानकारी और सैंपल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास भेजें. वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन भी हर ऐहतियात बरत रहा है.
शहर में फॉगिग का काम भी तेजी से चल रहा है, लेकिन मरीजों की सख्या तेजी से बढ़ रही हैं. डेंगू के अब तक 38 मामले आ चुके है. नागरिक अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से 10 बेड का वॉर्ड बनाया गया है.