करनालःडेंगू के मामले सामने आते ही घरौंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम सतर्क हो चुकी है. टीम ने शहर के कश्यप चौक से लेकर वाल्मीकि इलाके में लोगों के घरों में रखे फ्रीज और कूलर की जांच की. इस जांच के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा घरों में डेंगू का लार्वा पाए गए हैं. जिस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को अपने घरों में रखे फ्रीज व कूलर साफ रखने की हिदायतें दी है.
8 घरों में मिला डेंगू का लारवा
अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी घर में दोबारा लार्वा मिलता है तो उसको नोटिस जारी किया जाएगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डॉ. मुनेश गोयल के निर्देश पर हेल्थ इंस्पेक्टर जसमेर सिंह की अगुवाई में कर्मचारियों की टीम शहर के कश्यप चौंक पर पहुंची. टीम ने घरों के आसपास खड़े पानी, कूलर, फ्रीज और अन्य उपकरणों की जांच की. टीम ने लगभग 37 घरों की जांच की. जिसमें लगभग 8 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया.