करनाल:राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा गांव ठरी में सिंघु बॉर्डर पर जान गंवा चुके किसान हरेंद्र के परिजनों से सांत्वना प्रकट करने पंहुचे. उन्होंने कहा कि हरेंद्र का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और निश्चित ही किसानों का संघर्ष रंग लाएगा.
उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा और परिजनों को पेंशन और सरकारी नौकरी दी जाएगी.
ये भी पढे़ं-कांग्रेस महिला विधायकों से ट्रैक्टर खिंचवाने की राष्ट्रीय महिला आयोग ने की निंदा
हरेंद्र के भाई ने बताया कि मृतक का एक 6 साल का बेटा है और उसकी माता का पहले ही देहांत हो गया है. इस पर दीपेंद्र भावुक हो गए और उन्होंने कांग्रेस विधायकों के निजी कोष से दो लाख रुपये दिए और साथ ही किसान के बेटे और भतीजे का केंद्रीय विद्यालय में सांसद कोटे से दाखिला करवाने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें-सदन में भावुक होकर सीएम ने क्यों कहा कि वो पूरी रात सो नहीं पाए ?
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन में अब तक 300 के करीब मौतें होने के बावजूद भाजपा सरकार का दिल नहीं पसीज रहा है. उन्होंने कहा कि मृतकों को मुआवजा देने तो दूर भाजपा का कोई कार्यकर्ता उनके घर झूठी सांत्वना प्रकट करने नहीं आया.