करनाल:हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मंगलवार को हरियाणा में दूसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा के लिये पूरे रूट मेप की जानकारी जाट धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया को दी. भारत जोड़ो यात्रा के ठहरने, भोजन आदि से संबंधित तमाम व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद ने बीजेपी पर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी (deepender hooda on bjp in karnal) निशाना साधा.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में दूसरे चरण में यात्रा के प्रवेश स्थल सनौली बॉर्डर से लेकर पानीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला में यात्रा के अंतिम पड़ाव तक पूरे मार्ग का रोडमेप तैयार किया गया है. साथ ही संबंधित तमाम व्यवस्थाओं पर विचार (deepender Hooda on bharat Jodo Yatra) मंथन किया गया है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के दूसरे चरण में 5 जनवरी शाम को पानीपत से हरियाणा में दोबारा प्रवेश करेगी. अगले दिन 6 जनवरी को पानीपत के सेक्टर 13-17 के ग्राउंड में ऐतिहासिक रैली होगी.
पानीपत में राहुल गांधी की रैली के बाद यात्रा करनाल की गाँव कोहंड से शुरू होगी और करनाल की तरफ बढ़ेगी. 7 तारीख की रात्रि को करनाल में ही राहुल गांधी का रात्रि ठहराव रहेगा. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फरीदाबाद और मेवात की जनता ने पहले चरण में खूब आशीर्वाद दिया है. जिससे स्पष्ट होता है कि इस यात्रा को लेकर लोगों की सहानुभूति है और हरियाणा प्रदेश में लोग बदलाव चाहते हैं.
हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर भ्रष्टाचार फैला रही है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है और महंगाई की मार लोग झेल रहे है. जीटी रोड बेल्ट पर पांच दिनों की यात्रा निर्णायक साबित होगी. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि (deepender Hooda on bharat Jodo Yatra) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी कमजोर हो रही है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में प्रशासन को पूरा सहयोग करना चाहिए. पहले चरण में कई जगह उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.