हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी हो रही कमजोर, कांग्रेस के साथ प्रदेश की जनता: दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दूसरे चरण में प्रवेश करेगी. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और राज्यसभा सांसद करनाल में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा. राज्यसभा सांसद (deepender hooda on bjp in karnal) ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी से परेशान हो चुकी है. इस बार कांग्रेस को जनता का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है.

deepender Hooda on bharat Jodo Yatra
भारत जोड़ो यात्रा पर बोले राज्सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Dec 27, 2022, 8:47 PM IST

कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा

करनाल:हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मंगलवार को हरियाणा में दूसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा के लिये पूरे रूट मेप की जानकारी जाट धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया को दी. भारत जोड़ो यात्रा के ठहरने, भोजन आदि से संबंधित तमाम व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद ने बीजेपी पर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी (deepender hooda on bjp in karnal) निशाना साधा.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में दूसरे चरण में यात्रा के प्रवेश स्थल सनौली बॉर्डर से लेकर पानीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला में यात्रा के अंतिम पड़ाव तक पूरे मार्ग का रोडमेप तैयार किया गया है. साथ ही संबंधित तमाम व्यवस्थाओं पर विचार (deepender Hooda on bharat Jodo Yatra) मंथन किया गया है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के दूसरे चरण में 5 जनवरी शाम को पानीपत से हरियाणा में दोबारा प्रवेश करेगी. अगले दिन 6 जनवरी को पानीपत के सेक्टर 13-17 के ग्राउंड में ऐतिहासिक रैली होगी.

पानीपत में राहुल गांधी की रैली के बाद यात्रा करनाल की गाँव कोहंड से शुरू होगी और करनाल की तरफ बढ़ेगी. 7 तारीख की रात्रि को करनाल में ही राहुल गांधी का रात्रि ठहराव रहेगा. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फरीदाबाद और मेवात की जनता ने पहले चरण में खूब आशीर्वाद दिया है. जिससे स्पष्ट होता है कि इस यात्रा को लेकर लोगों की सहानुभूति है और हरियाणा प्रदेश में लोग बदलाव चाहते हैं.

दूसरे चरण में हरियाणा आएगी भारत जोड़ो यात्रा

हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर भ्रष्टाचार फैला रही है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है और महंगाई की मार लोग झेल रहे है. जीटी रोड बेल्ट पर पांच दिनों की यात्रा निर्णायक साबित होगी. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि (deepender Hooda on bharat Jodo Yatra) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी कमजोर हो रही है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में प्रशासन को पूरा सहयोग करना चाहिए. पहले चरण में कई जगह उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

दीपेंद्र हुड्डा से जब सवाल किया गया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जो आप हरियाणा में दूसरे चरण की यात्रा के बारे में रोड मैप की जानकारी दे रहे हो इसमें कांग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं के समर्थक नहीं दिख रहे. कहीं आपस में कांग्रेस पार्टी एक साथ नहीं दिखाई दे रही. इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी एक है अगर पार्टी दो फाड़ हुई है तो भाजपा पार्टी बंटी हुई है. जिनको मंथन करने की आवश्यकता है.

भाजपा के उनके मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (deepender hooda on cm manoher lal) को बदलने की बात कहते हुए अक्सर दिखाई देते हैं. अगर आदमपुर उपचुनाव के बात करें तो उसमें हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर काम किया और तभी हमारा वोट बैंक पहले से ज्यादा बेहतर वहां हुआ. लेकिन भाजपा के ही कई बड़े नेता आदमपुर चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए नहीं पहुंचे थे.

जब उनसे सवाल किया गया कि कोरोना के दौरान आपकी यात्रा चल रही है इस पर उन्होंने कहा कि यह साजिश के तहत हमारी यात्रा को नोटिस दिया गया था. अगर भारत सरकार और राज्य सरकार प्रशासनिक तौर पर कोरोना के बढ़ने के कारण कुछ गाइडलाइन जारी करती है. तो सबसे पहले हमारी पार्टी के लोग ही उसका पालन करेंगे. लेकिन भारत जोड़ो यात्रा को ही टारगेट किया जा रहा है. बीजेपी और अन्य दूसरे दल अपने कार्यक्रम कर रहे हैं जिनके ऊपर कोई रोक-टोक नहीं है.

ये भी पढ़ें:शिक्षा क्षेत्र में हरियाणा सरकार की अनोखी पहल, धार्मिक स्थानों से बच्चों की पढ़ाई का बजेगा अलार्म

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप शर्मा ने कहा हरियाणा के राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भरपूर समर्थन मिल रहा है. सुबह 6 बजे ही लोग उनके स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़ पड़ते हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप शर्मा ने कहा पानीपत में होने वाली कांग्रेस की रैली पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी. उसके बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा करनाल में पहुंचेगी और करनाल में ही रात्रि ठहराव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details