हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, शव की तलाश में जुटी पुलिस - युवक की डूबने से मौत

करनाल में एक नहर में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है (Death of a young man in Karnal). युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस मृतक युवक की तलाश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

death of a young man in the canal in karnal
दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत

By

Published : Jun 11, 2022, 12:53 PM IST

करनाल:दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो (Death of a young man in Karnal) गई है. दरअसल, 28 वर्षीय युवक बीती शाम को मूनक नहर में नहाने गया था. नहाते समय युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों हंगामा करते हुए असंध रोड पर जाम लगा दिया. हंगामा बढ़ता देख घटनास्थल पर मूनक थाना प्रभारी तरसेम पहुंचे और उन्होंने परिजनों को आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया. परिजनों की मांग पर थाना प्रभारी ने नहर के पानी को कम करवाया. जिसके बाद गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से नहर में युवक की तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं भी कोई साक्ष्य नहीं मिला.

युवक की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है. युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि युवक अपने घर का इकलौता बेटा था. मूनक निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक प्रवीण गांव में मजदूरी का काम करता था. शाम को अपने दो दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था. मृतक के दोस्तों का कहना है कि जब उसने नहर में छलांग लगाई तो वह पानी के ऊपर नहीं आया. जिसके बाद उन्होंने प्रवीण के डूबने की सूचना गांव में दी. सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी में प्रवीण की तलाश करने शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. नहर में पानी अधिक होने पर उन्होंने पानी कम करने की मांग की. जब किसी ने उनकी बात नहीं सुनी, तो उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस के आश्वासन पर नहर का पानी कम किया गया, लेकिन प्रवीण का कोई सुराग नहीं मिला.

परिजनों ने बताया कि मृतक प्रवीण उनका इकलौता बेटा था. उसकी दो बहने हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. वहीं प्रवीण की चार साल की एक बेटी भी है. प्रवीण की पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है. घटना को लेकर मूनक थाना प्रभारी तरसेम कांबोज ने बताया कि प्रवीण के डूबने की सूचना शाम को मिली थी. जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए थे. इस दौरान परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया था. उन्हें आश्वासन देकर जाम को खुलवाकर नहर का पानी कम कराया. फिलहाल, प्रवीण की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details