करनाल:सीएम सिटी करनाल केरादौर हल्के के गांव खुर्दबन से लापता एक युवक का शव इंद्री के पश्चिमी यमुना नहर में गांव शेखपुरा के पास से बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में भेज दिया. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक 13 सितंबर की देर रात को गांव खुर्दबन का रहने वाला एक युवक वंश और पास के गांव की एक लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. लड़के की बाइक गांव धनोरा के पास से पुलिस ने बरामद की थी. बाइक से ही लड़का और लड़की के मोबाइल भी बरामद किए गए थे. उसके बाद आज लड़के का शव बरामद हुआ. लड़की के बारे में अभी भी कुछ पता नहीं चला है. इंद्री पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
शव मिलने की जगह पर जांच करती पुलिस. ये भी पढ़ें-Panipat ASI Murder In Karnal: पानीपत के ASI का करनाल में शव बरामद, दोस्त ने पार्टी करने के बाद गोलियों से भूना, हिरासत में 2 आरोपी
मृतक लड़के के चाचा ने लड़की पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों बच्चों की हत्या लड़की के परिवार वालों ने कर दी है. जब दोनों के फोन मोटरसाइकिल से बरामद हुए थे और आज जब लड़के का शव बरामद हुआ है तो लड़की वाले उसको देखने भी नहीं आए हैं. इसलिए लड़का पक्ष लड़की के परिजनों पर आरोप लगा रहा है कि उसके लड़के को नहर के पास बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई. परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
रादौर के खुर्दबन का लड़का और एक लड़की 13 सितंबर की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे, उस समय दोनों ही परिवार के लोगों ने इंद्री थाने में शिकायत दी थी कि उनके बच्चे लापता हैं. एक बाइक भी धनोरा नहर के पुल से बरामद की गई थी, जहां पर दोनों बच्चों के फोन भी पुलिस को मिले थे. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि लड़के की मौत कैसे हुई है. आज उसका शव पश्चिमी यमुना नहर से बरामद हुआ है. सुभाष चंद्र, डीएसपी, इंद्री
शव मिलने की सूचना पाकर लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. पुलिस का कहना है कि लड़के के परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं, बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. लड़की अभी तक बरामद नहीं हो पाई है. जिसके बारे में अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है. डीएसपी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते थे. इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हर पहलुओं पर जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें-Karnal Crime News: करनाल में भाभी ने ही करवाई थी देवर की हत्या, प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर रची साजिश, पुलिस ने किए कई खुलासे