करनाल: जिले में एक खाली प्लॉट में मंगलवार को युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. ये मामला करनाल के नेशनल हाई वे पर बलड़ी बाईपास का है. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने खाली प्लॉट में पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की शुरू कर दी है. मृतक युवक कौन था, कहां का रहने वाला था इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है. युवक ने फांसी का फंदा बनाकर पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी. आस पड़ोस के लोगों ने जब हाई वे से जाते हुए शव को लटका देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी.