करनाल:सीएम सिटी करनाल में पिछले काफी समय से लगातार एक के बाद एक शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. ताजा मामला सेक्टर 12 का है, जहां लघु सचिवालय से कुछ दूरी पर एक युवक का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया.
करनाल में मिला युवक की शव, अब तक नहीं हो पाई पहचान
करनाल के सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय से कुछ दूरी पर एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज जांच में जुटी है.
करनाल के सेक्टर 12 में अज्ञात युवक का शव मिला
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस की पहली जांच में मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नही मिले हैं.
जांच अधिकारी इल्म सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि सेक्टर 12 स्थित ग्रेस होटल के पास एक शव पड़ा मिला. शव को कब्जे में ले लिया गया है. अभी तक जांच में मृतक के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं मिला है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा.