करनाल: सीएम सिटी करनाल की गौशाला रोड पर उस समय सनसनी फैल गई जब वहां से गुजर रहे लोगों ने एक व्यक्ति का अर्धनग्न हालत में शव पड़ा हुआ देखा. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में भेज दिया. फिलहाल व्यक्ति के मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें-Murder in Karnal: करनाल में दो दिन से लापता युवक का शव बरामद
जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान झारखंड के रहने वाले 44 वर्षीय जंदु के रूप में हुई है. मृतक जंदु अपने रिश्तेदारों के यहां करनाल में पिछले 2 साल से रह रहा था और दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के साले ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वो नशे का आदी था. जिसके चलते परिवार वालों की तरफ से उसको करीब 5 साल पहले ही घर से बेदखल कर दिया गया था. मृतक के तीन बच्चे और पत्नी है. पिछले करीब 2 साल से वो करनाल में रह रहा था.
करनाल के सिटी थाने के जांच अधिकारी पदम सिंह ने बताया कि पुलिस को राहगीरों की तरफ से जानकारी मिली थी कि गौशाला रोड पर अर्धनग्न हालत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है. मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंच चुके हैं. परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जायेगी. व्यक्ति के मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगा.
ये भी पढ़ें-करनाल में टाइपिस्ट का शव नहर से बरामद, 3 दिन से था लापता