करनाल:सीएम मनोहर लाल खट्टर जिले के घरौड़ा क्षेत्र में 46 करोड़ रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का जल्द ही उद्घाटन करेंगे. ये जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी. उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों में कोहंड में निर्माणधीन रेलवे ब्रिज, शहर का बस अड्डा और बसताड़ा में बनाया जा रहा महिला कॉलेज शामिल है.
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने गांव कोहंड में 22 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी, घरौंडा शहर में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नए बस अड्डे व बसताड़ा गांव में करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे राजकीय महिला कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय में विकास कार्य पूरा करवाएं. ताकि समय रहते मुख्यमंत्री इन विकास कार्यों को जनता को सुपुर्द कर सकें.
22 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है कोहंड आरओबी: उपायुक्त
उन्होंने कहा कि कोहंड में निर्माणाधीन आरओबी करीब 22 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा. ब्रिज का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. 31 मार्च तक ये आरओबी पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. आरओबी की लंबाई करीब 600 मीटर है और ये आरओबी फोरलेन बनाया जा रहा है.
उपायुक्त ने कहा कि अवैध कब्जों के कारण आरओबी का निर्माण कार्य रूका हुआ है. अवैध कब्जों के संदर्भ में डीसी ने बताया कि पिछले सप्ताह पहले आरओबी की जमीन पर अवैध कब्जों को हटवा दिया गया था. संज्ञान में आया है कि अभी भी 10/12 परिवारों ने अवैध कब्जे नहीं हटाए हैं. जिसको लेकर एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर तीन/चार दिन का अल्टीमेटम दें. यदि इसके बाद भी कब्जा नहीं हटाया जाता है. तो फोर्स लगाकर अवैध कब्जों को हटवाया जाएगा.