हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम जल्द करेंगे घरौंडा में करवाए गए विकास कार्यों का उद्घाटन: उपायुक्त - करनाल न्यूज

गुरुवार को करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने घरौंंडा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

dc nishant yadav visited gharauda development works
घरौंडा क्षेत्र विकास कार्य उद्घाटन सीएम मनोहर लाल

By

Published : Dec 31, 2020, 8:04 PM IST

करनाल:सीएम मनोहर लाल खट्टर जिले के घरौड़ा क्षेत्र में 46 करोड़ रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का जल्द ही उद्घाटन करेंगे. ये जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी. उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों में कोहंड में निर्माणधीन रेलवे ब्रिज, शहर का बस अड्डा और बसताड़ा में बनाया जा रहा महिला कॉलेज शामिल है.

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने गांव कोहंड में 22 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी, घरौंडा शहर में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नए बस अड्डे व बसताड़ा गांव में करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे राजकीय महिला कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय में विकास कार्य पूरा करवाएं. ताकि समय रहते मुख्यमंत्री इन विकास कार्यों को जनता को सुपुर्द कर सकें.

22 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है कोहंड आरओबी: उपायुक्त

उन्होंने कहा कि कोहंड में निर्माणाधीन आरओबी करीब 22 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा. ब्रिज का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. 31 मार्च तक ये आरओबी पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. आरओबी की लंबाई करीब 600 मीटर है और ये आरओबी फोरलेन बनाया जा रहा है.

उपायुक्त ने कहा कि अवैध कब्जों के कारण आरओबी का निर्माण कार्य रूका हुआ है. अवैध कब्जों के संदर्भ में डीसी ने बताया कि पिछले सप्ताह पहले आरओबी की जमीन पर अवैध कब्जों को हटवा दिया गया था. संज्ञान में आया है कि अभी भी 10/12 परिवारों ने अवैध कब्जे नहीं हटाए हैं. जिसको लेकर एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर तीन/चार दिन का अल्टीमेटम दें. यदि इसके बाद भी कब्जा नहीं हटाया जाता है. तो फोर्स लगाकर अवैध कब्जों को हटवाया जाएगा.

1 करोड़ 68 लाख की लागत से बन रहा है बस अड्डा: उपायुक्त

उन्होंने कहा कि बस अड्डा करीब 1 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा. इस बस अड्डे पर यात्रियों के आने-जाने, बैठने की सुविधा होगी. बसों के खड़े होने के लिए अलग से स्टैंड बनाए गए हैं. उपायुक्त ने निर्देश दिए कि ये बस अड्डा आधुनिक सुविधा अनुसार बनाया जाना चाहिए. पानी की निकासी का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने बताया कि ये बस अड्डा जनवरी 2021 में बनकर तैयार हो जाएगा. निर्माणाधीन बस अड्डे की एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को लेकर डीसी ने सवाल खड़े किए है. डीसी के मुताबिक, फ्लाईओवर के आधार पर बस स्टैंड की एंट्री व एग्जिट सहीं नहीं है. इसको मोडिफाई करवाया जाएगा. जिसके लिए दो/तीन विभागों में आपसी सांमजस्य की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें:कानून वापस नहीं हुए तो संसद में हल चलेगा और बाजरे की खेती होगी- किसान

'18 करोड़ रुपये में बन रहा बसताड़ा राजकीय महिला कॉलेज'

उपायुक्त ने गांव बसताड़ा में बन रहे राजकीय महिला कॉलेज के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने कार्यकारी अभियंता से इस बारे में जानकारी ली और कहा कि ये कॉलेज 3 तलों का बनाया जाएगा. ये कॉलेज करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा. इसका निर्माण कार्य अगस्त 2021 में पूरा हो जाएगा. कॉलेज में 21 क्लास रूम, लैब, दो कम्पयूटर रूम, टॉयलेट, कैंटीन, मल्टी परपज हॉल बनाया जाएगा. इस कॉलेज का एरिया 9 एकड़ है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस कार्य का निरीक्षण करते रहेंगे. कहीं भी दिक्कत आती है तो उसका हल करेगें. ताकि समय पर ये विकास कार्य पूरा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details