हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

28 प्लाज्मा डोनर्स को करनाल डीसी निशांत कुमार यादव ने किया सम्मानित - प्लाज्मा दानकर्ता सम्मानित करनाल

करनाल डीसी निशांत यादव ने शनिवार को उन लोगों को सम्मानित किया. जिन्होंने कोरोना को हराकर अपना प्लाज्मा डोनेट किया है. डीसी ने कुल 28 प्लाज्मा डोनरों को सम्मानित किया.

dc karnal honored 28 plasma donors
प्लाज्मा दान करने वाले 28 लोगों को डीसी निशांत कुमार यादव ने किया सम्मानित

By

Published : Oct 10, 2020, 9:35 PM IST

करनाल: जिले भर के उन लोगों को डीसी निशांत कुमार यादव ने शनिवार को लघु सचिवालय सभागार में सम्मानित किया. जिन्होंने कोरोना को मात देकर जीत हासिल की और दूसरों की जान बचाने के लिए अपना प्लाज्मा दान किया.

इन 28 प्लाज्मा डोनरों में एक कोरोना योद्धा रोमिका भी थी. रोमिका जिले में वो पहली लड़की हैं. जिसने कोरोना को हराने के लिए अपना प्लाज्मा दान किया. वहीं उनके पिता ने भी प्लाज्मा डोनेट किया है. उपायुक्त करनाल ने सभी कोरोना सर्वाइवर्स को एक कप और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और लोगों को शुभकामनाएं दी.

प्लाज्मा दान करने वाले 28 लोगों को डीसी निशांत कुमार यादव ने किया सम्मानित

रोमिका व पंकज गर्ग ने बताया की उनको कोरोना हुआ था. अब वो ठीक होकर अपना प्लाज्मा दान करके आये हैं. आज डीसी ने उनको सम्मानित किया. जो की अच्छा लगा और दूसरों को भी प्रेरणा देने का काम करेगा. उन्होंने सभी कोरोना सर्वाइवर्स से अपील करती हैं कि वो आगे आकर अपना प्लाज्मा डोनेट करें. वहीं डीसी करनाल ने भी लोगों से अपील की कि लोग आगे बढ़कर अपना प्लाज्मा डोनेट करें. जिससे लोगों की जान बचाई जा सके.

ये भी पढ़ें:भिवानी जिलें में कोरोना के 228 एक्टिव केस, 2,824 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details