करनाल:हरियाणा के करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) के बाद करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा की वीडियो (Karnal SDM Video) ने पूरे देश में तहलका मचा दिया. इस वीडियो में एसडीएम पुलिस जवानों को किसानों का सिर फोड़ने की आदेश दे रहा है. अब इस मामले को लेकर करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव (Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav) ने माफी मांगी है. रविवार को उन्होंने प्रेसवार्ता कर बताया कि एसडीएम बेकसूर हैं, जरूरत के अनुसार जो जरूरी था वही उनके द्वारा किया गया, उनके द्वारा गलत शब्दों का भी प्रयोग किया गया जो नहीं किया जाने चाहिए था. उस बारे में मैं प्रशासन का मुखिया होने के नाते खेत प्रकट करता हूं और माफी मांगता हूं.
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि किसानों ने एनएच-44 पर पुलिस की चेतावनी के बावजूद जाम लगाए रखा और पुलिस के आग्रह के बावजूद पुलिस पर हमला किया. जिस कारण हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. जिसमें किसानों व पुलिस दोनों को चोटें आई हैं. पुलिस द्वारा किसानों पर जाम लगाने व पुलिस पर हमला करने के बारे में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जो किसान पुलिस वालों के घरों पर घेराव कर रहे हैं और पुलिस वालों को निशाना बना रहे हैं उन किसानों पर केस दर्ज किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-किसान लाठीचार्ज: टोल पर विरोध से शुरू हुआ प्रदर्शन, फिर लाठीचार्ज और जाम, जानिए क्या-क्या हुआ पूरे दिन
वहीं किसान की मौत पर मचे बवाल पर करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि मृतक किसान की ना कोई एमएलआर कटी है, ना ही कोई शिकायत दर्ज हुई है. खुद परिजन मौत का कारण हार्ट अटैक होना बता रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर किसान की मौत लाठीचार्ज से होती तो परिजन निश्चित तौर से शिकायत दर्ज करा पोस्टमार्टम करवाते.