हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम भरोसे करनाल का रेलवे स्टेशन! न काम करते CCTV कैमरे और न पुलिस का कोई जवान - करनाल रेलवे स्टेशन पर खराब सीसीटीवी कैमरे

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सार्वजनिक स्थान रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि पर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है लेकिन सीएम सिटी करनाल का रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार की कोई सुरक्षा तैनात नहीं की है.

करनाल रेलवे स्टेशन

By

Published : Aug 11, 2019, 6:25 PM IST

करनाल:देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, ऐसे में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए देशभर के रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लेकिन सीएम सिटी करनाल का नजारा कुछ अलग ही है.

राम भरोसे करनाल रेलवे स्टेशन!

राम भरोसे करनाल रेलवे स्टेशन!

बात करें करनाल जिले के रेलवे स्टेशन की तो यहां का नजारा कुछ अलग ही है. इस स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है. लेकिन यहां की सुरक्षा का हाल फिलहाल तो बेहाल बना हुआ है. यहां की सुरक्षा राम भरेसे है.

करनाल रेलवे स्टेशन पर खराब सीसीटीवी

यहां लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हैं. स्टेशन पर किसी भी प्रकार का नया मेटल डिटेक्टर नहीं है. जो कुछ पुराने मेटल डिटेक्टर हैं वो खराब पड़े हैं. प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से अभी तक स्टेशन पर किसी प्रकार की कोई पुलिस की तैनाती भी नहीं की है.

ये भी पढ़ें:-रूस के दौरे पर सीएम मनोहर लाल, तलाशेंगे हरियाणा में निवेश की संभावनाएं

जीआरपी करनाल प्रभारी तारा चंद ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के आसपास के दिनों में चेकिंग अभियान चलाया जाता है. इसी दौरान 24 घंटे पुलिस मुस्तैद रहती है. जब उनसे सीसीटीवी कैमरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रशासन इस पर काम कर रहा है. जल्द ही नए कैमरे लगा दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details