करनाल: कृषि विज्ञान केंद्र उचानी में कल 90 महिलाओं को डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण दिया गया. कृषि विज्ञान केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर महासिंह ने बताया कि हम डेयरी फार्मिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं. जिसमें ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को डेयरी फार्मिंग के सभी तरीके बताए जा रहे हैं. जिससे उनकी फैमिली इनकम में इजाफा होगा.
ट्रेनिंग के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. विजय कौशिक ने बताया की हमने 30-30 महिलाओं के दो बैच की ट्रेनिंग 16 तारीख को खत्म कर दी है. जिसमें 60 महिलाओं को डेयरी फार्म का प्रशिक्षण दिया गया था और 30 महिलाओं के तीसरे बैच की ट्रेनिंग आज समाप्त हुई.
इस प्रशिक्षण में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से डॉ विजय कौशिक, लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस की उचानी केंद्र से डॉ आर एस बिसला व एनडीआरआई के द्वारा मुख्य रूप से ट्रेनिंग करवाई गई. जिसमें पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल व उनकी व्यवस्था, बीमारियों की पहचान व उनका निदान औऱ वह डेयरी फार्मिंग की अन्य सभी पहलुओं पर विशेष लेक्चर का आयोजन करवाया गया.
ये भी पढ़ें: कृषि कानून पर गतिरोध बरकरार, किसान नेताओं और केंद्र के बीच 11वें दौर की वार्ता खत्म
वहीं डॉ. किरण खोखर ने बताया की यहां महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए प्रेरित किया गया. ताकि विभिन्न क्रियाकलापों से स्वयं सहायता समूह के जरिए उनकी आमदनी को बढ़ाया जा सके. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में डॉ आर एस बिसला, रीजनल डायरेक्टर, पशु चिकित्सा केंद्र, उचानी लुवास ने ट्रेनिंग का उद्घाटन किया व सभी ट्रेनिंग की प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए. डॉ कौशिक ने कहा की इन सभी 90 महिला प्रतिभागियों को यूनिवर्सिटी की तरफ से डेयरी फार्मिंग में मदद हेतु 9 से 10 हजार रुपये का सम्मान भी उपलब्ध कराया जाएगा.