करनाल: जिले के जुंडला इलाके में एक शादी वाले घर में सिलेंडर फटने से भयंकर आग लग गई. आग लगने की वजह से वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सिलेंडर का धमाका इतना तेज था की घर की छत भी गिर गई. बताया जा रहा है कि 27 अक्टूबर को घर में युवती की शादी थी जिसको लेकर परिवार तैयारी करने में जुटा था.
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी आर्थिक हालत बेहद खराब है और ऐसे में बेटी की शादी के मौके पर इस तरह का हादसा होना उनके लिए बड़ा नुकसान है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि जब उन्होंने महमानों के लिए चाय बनाने के लिए चूल्हा बनाया तो अचानक धमाका हो गया जिसकी वजह से घर की छत नीचे गिर गई और आसपास रखा सारा सामान भी आग की चपेट में आ गया.