हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Cylinder Blast in Karnal: करनाल में बर्थडे पार्टी के दौरान फटा गैस सिलेंडेर, 20 से 22 लोग झुलसे - बर्थडे पार्टी के दौरान फटा गैस सिलेंडेर

करनाल के भोला खालसा गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान अचानक गैस सिलेंडर फटने से अफरा तफरी मच गई. ये हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसमें करीब 20-22 लोग झुलस गए. घायलों में तीन साल के बच्चे से लेकर 30-35 साल तक के लोग शामिल हैं. (Cylinder blast at birthday party in Karnal) (Gas cylinder blast in Karnal)

Gas cylinder blast in Karnal
करनाल में गैस सिलेंडर फटने से 20 से 22 लोग झुलसे

By

Published : Jan 18, 2023, 5:10 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में निगदु क्षेत्र के गांव भोला खालसा में बच्चे के जन्मदिन कार्यक्रम दौरान बड़ा हादसा हो गया. बुधवार सुबह 11 बजे के करीब गैस सिलेंडर फटने से 20 से 22 लोग झुलस गए. महिला-पुरुष सहित बच्चे भी आग की चपेट में आ गये. घायल हुए हलवाई औ 4 साल के बच्चे सहित 3 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, करनाल में निगदु क्षेत्र के भोला खालसा गांव के एक परिवार में बच्चे के जन्मदिन के कार्यक्रम दौरान घर में खुशी का माहौल था. बर्थडे प्रोगाम को लेकर रिश्तेदारों का आना लगा हुआ था, लगभग 11 बजे के करीब जोरदार धमाका हुआ. जहां पर हलवाई काम रहे थे, वहां पड़ा गैस सिलेंडर फट गया और इस हादसे में लगभग 20 से 22 लोग झुलस गए.

इस हादसे की चपेट में महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी आए हैं. घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य लोग मामूली रूप से झुलसे हुए हैं. घायलों में 4 से 5 बच्चे भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायलों इलाज के लिए करनाल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

परिवार में बच्चे के जन्मदिन मनाने आये मामा कृष्ण लाल ने बताया एक घर में हुए धमाके के बाद अफरा तफरी मच गई. धमाके से हुई आगजनी में झुलसे लोगों को आनन फानन में इलाज के लिए करनाल अस्पताल में लाया गया है. वहीं, सिलेंडर कैसे फटा इसकी जानकारी नहीं मिली है. डॉक्टरों ने बताया कि 3 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है, जिसमें एक 4 साल का बच्चा भी है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:पानीपत सिलेंडर ब्लास्ट मामला: सामने आया वीडियो, देखें कैसे आग का गोला बन गया था 8 गुना 10 फीट का कमरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details