हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पाला पड़ने से कैसे हो जाती है खेत में खड़ी फसल बर्बाद, कृषि विशेषज्ञ से जानिए बचाव का तरीका - etv bharat haryana news

हरियाणा में हर साल पाले की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है. पाले का सरसों की फसल पर असर (Frost Effect On Mustard Crop) सबसे ज्यादा होता है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने कृषि विशेषज्ञों से जाना कि पाला क्या है और इससे कैसे फसलों को बचाया जा सकता है. पढ़ें ये रिपोर्ट-

crop-ruined-due-to-frost
पाला पड़ने से कैसे हो जाती है खेत में खड़ी फसल बर्बाद

By

Published : Feb 3, 2022, 7:39 AM IST

Updated : Feb 3, 2022, 11:43 AM IST

हिसार:इस मौसम में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से जहां लोग परेशान हैं. वहीं, बढ़ती सर्दी किसानों के लिए फायदा लेकर आई है. वहीं पाला पड़ने के डर से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं. हर साल बहुत से किसानों की हरियाणा में पाले से फसल बर्बाद (crop ruined by frost in haryana) हो जाती है, लेकिन ये पाला क्या होता है (what is frost) और इससे खेती पर कितना असर पड़ता है. इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड स्तर पर जाकर किसानों और मौसम वैज्ञानिकों से बात की.

पाला क्या होता है: सर्दी के मौसम में उत्तर भारत में हर साल पाला पड़ता है. ऐसा तब होता है जब हवा ना चल रही हो और तापमान अचानक कम हो जाए, तो पाला पड़ने की संभावना रहती है. एचएयू के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि रात्रि में जमीन की सतह ठंडी रहती है. सर्द मौसम में जब तापमान हिमांक के आसपास या इससे नीचे चला जाता है, तब वायु में उपस्थित जलवाष्प पानी के रूप में परिवर्तित हुए बिना ही सीधे छोटे-छोटे हिमकणों में परिवर्तित हो जाते हैं. इसे ही पाला पड़ना या बर्फ जमना कहा जाता है.

पाला पड़ने से कैसे हो जाती है खेत में खड़ी फसल बर्बाद, देखिए वीडियो

पाले से फसलों को कैसे होता है नुकसान:सर्दी के मौसम में कम तापमान पर पेड़-पौधों की कोशिकाओं में मौजूद पानी बर्फ में बदल जाता है. पानी के बर्फ में बदल जाने से इसका क्षेत्रफल बढ़ जाता है. क्षेत्रफल बढ़ने से पौधे के ऊतक, कोशिकाएं और संवहनी नलिकाएं फट जाती हैं, जिससे पौधे की मौत हो जाती है. कई बार खेत की पूरी फसल भी कई बार नष्ट हो जाती है. इस प्रक्रिया को पाला पड़ना कहते हैं.

पाले से मर चुकी सरसों की फसल

कैसे करें बचाव:इससे बचाव के लिए किसान खेतों में खड़ी फसलों में पानी से सिंचाई करते हैं. इस पानी को पौधा जब अवशोषित करता है तो अंदर जमी बर्फ घुल जाती है और पौधे मरने से बच जाते हैं. पाला पड़ने से सरसों और सब्जी की फसलों पर नुकसान अधिक हो सकता है, लंबे समय तक पाला पड़ेगा तो गेहूं में भी नुकसान हो सकता है. ऐसे में इस मौसम में फसलों, सब्जी में ताजा पानी देना चाहिए, ताकि फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सके.

पाले से बचाने के लिए खेतों में पानी दे रहे हैं किसान

ये पढ़ें-हरियाणा में अपनी जमीन बेचकर विदेश जाने के चक्कर में बर्बाद हो रहे लोग, आखिर में ना रोजगार मिल रहा ना जमीन

वहीं कृषि विशेषज्ञ के मुताबिक फसलों में 200 मिली गंधक का अमल 200 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ में छिड़काव कर देने से बचाया जा सकता है. देशी तरीके से फसल के ऊपर धुआं करने तापमान बढ़ाया जा सकता है, इससे भी फसल को पाले से बचाया जा सकता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 3, 2022, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details