हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Crime News Karnal: पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार, सौतेली बेटी पर रखता था बुरी नजर, पत्नी ने किया विरोध तो चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट - आरके पुरम कॉलोनी

Crime News Karnal: करनाल पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

murder of woman in karnal
murder of woman in karnal

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2023, 10:33 PM IST

करनाल: पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. करनाल पुलिस ने आरोपी बालेश्वर को करनाल सेक्टर 7 से गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है. आरोपी ने चाकू से अपनी पत्नी की हत्या की थी. आरोपी बालेश्वर अपनी पत्नी तारा और तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में करनाल की आरके पुरम कॉलोनी में रह रहा था.

ये भी पढ़ें- Woman Murder In Karnal: पति ने की पत्नी की हत्या, चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया

मृतक महिला तारा की आरोपी बालेश्वर के साथ दूसरी शादी थी. पहली शादी से महिला ने बेटी को जन्म दिया था. दो बेटे आरोपी बालेश्वर से शादी के बाद हुए. जिनकी उम्र 8 साल और 6 साल है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी बालेश्वर सौतेली बेटी पर गलत नजर रखता था. जिसकी वजह से अक्सर पति पत्नी के बीच झगड़ा होता था. शनिवार सुबह भी बच्चों के स्कूल जाने के बाद पति और पत्नी के बीच फिर झगड़ा हो गया.

जिसके बाद आरोपी पति ने सब्जी काटने वाले बड़े चाकू से पत्नी के पेट में चार से पांच बार वार किया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चिल्लाने की आवाज सुनकर मकान मालकिन कविता उनके पास गई तो उसने देखा की आरोपी अपनी पत्नी के पेट में चाकू से वार कर रहा है. जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. मकान मालकिन को देख कर आरोपी ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गया.

ये भी पढ़ें- Murder in love Affair in Karnal: करनाल की पश्चिमी यमुना नहर से युवक का शव बरामद, 3 दिन पहले साथ पढ़ने वाली लड़की के साथ हुआ लापता, प्रेम प्रसंग में हत्या का शक

मकान मालकिन कविता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. मकान मालकिन कविता ने ये भी बताया कि आरोपी पहले भी कई बार अपनी सौतेली बेटी के साथ छेड़छाड़ कर चुका है. इसके बारे में मृतक महिला तारा ने उसको बताया था. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उसने अपनी पत्नी को इसलिए मारा है क्योंकि उनके बीच में झगड़ा होता था. जिसकी वजह उसकी बेटी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details