करनाल: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जहां विश्व भर में लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं तो वहीं ये बीमारी प्रकृति और पर्यावरण के लिए वरदान साबित हुई. इसके अलावा जब से देश में लॉकडाउन हुआ है, तब से क्राइम ग्राफ में काफी गिरावट दर्ज की गई है.
अगर बात करनाल की करें तो जिले में भी अपराधों का ग्राफ न्यूनतम स्तर पर आ गया है. सीएम सिटी करनाल में जघन्य वारदातें थम गई हैं और दूसरे अपराधों की संख्या भी घटी है. करनाल में लूटपाट, हत्या ,दुष्कर्म और धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराधों से लेकर आपसी झगड़े जैसे 4 से ज्यादा मामले हर महीने करनाल के 17 पुलिस थानों में दर्ज किए जाते थे, जबकि पिछले महीने जिले के 8 थानों में एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. हालांकि हत्या के एक मामले के साथ चोरी की कुछ घटनाएं सामने आई है, जो सामान्य दिनों का महज 1 फीसदी है.