करनाल: सीएम सिटी में बदमाशों के बाद गौ तस्करों ने भी पुलिस की नाक में दम कर रखा है. गौ तस्कर अपनी तेज रफ्तार गाड़ी के साथ तरावड़ी अनाज मंडी में उत्पात मचाते हैं, चौकीदारों पर हमला करते हैं और फिर पुलिस के नाके को तोड़ते हुए फरार हो जाते हैं.
सारी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो जाती है, लेकिन फिर भी पुलिस गौ तस्करों को पकड़ नहीं पाती है. पुलिस का कहना है कि गौ तस्करों का पुलिस की तरफ से पीछा भी किया गया, लेकिन उनकी रफ्तार ज्यादा थी इसलिए वो फरार हो गए.