हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम सिटी में गौ तस्करों का आतंक, पहले किया चौकीदारों पर हमला फिर पुलिस का नाका तोड़ हो गए फरार - करनाल में गौ तस्करों का आतंक

देर रात गौ तस्करों ने सीएम सिटी करनाल में जमकर उत्पात मचाया. गौ तस्कर अपनी तेज रफ्तार गाड़ी के साथ तरावड़ी अनाज मंडी में उत्पात मचाते हैं, चौकीदारों पर हमला करते हैं और फिर पुलिस के नाके को तोड़ते हुए फरार हो जाते हैं.

सीएम सिटी में गौ तस्करों का आतंक
सीएम सिटी में गौ तस्करों का आतंक

By

Published : Jan 25, 2020, 4:43 PM IST

करनाल: सीएम सिटी में बदमाशों के बाद गौ तस्करों ने भी पुलिस की नाक में दम कर रखा है. गौ तस्कर अपनी तेज रफ्तार गाड़ी के साथ तरावड़ी अनाज मंडी में उत्पात मचाते हैं, चौकीदारों पर हमला करते हैं और फिर पुलिस के नाके को तोड़ते हुए फरार हो जाते हैं.

सारी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो जाती है, लेकिन फिर भी पुलिस गौ तस्करों को पकड़ नहीं पाती है. पुलिस का कहना है कि गौ तस्करों का पुलिस की तरफ से पीछा भी किया गया, लेकिन उनकी रफ्तार ज्यादा थी इसलिए वो फरार हो गए.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़िए:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी पूरी, धनखड़ बोले- दिल्ली में बीजेपी का माहौल

वहीं अनाज मंडी के आढ़तियों का कहना है कि इस समय पुलिस को अपनी गश्त बढ़ानी की जरूरत है, क्योंकि गौ शाला नजदीक है, ऐसे में गौ तस्कर फिर से किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी की मदद से गौ तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details