हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में बना 100 ऑक्सीजन बेड वाला कोविड केयर सेंटर, जानें किन सुविधाओं से है लैस - करनाल कोरोना अपडेट

इस कोविड सेंटर में 24 घंटे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेगा. सफाई व्यवस्था के लिए नगरपालिका की तरफ से सुविधा दी जाएगी और पूरे सेंटर को प्रतिदिन सैनिटाईज किया जाएगा.

covid care center with 100 oxygen beds built in Karnal
करनाल में बना 100 ऑक्सीजन बेड वाला कोविड केयर सेंटर

By

Published : May 10, 2021, 7:57 PM IST

करनाल: उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोमवार को हीना बैंक्वेट हॉल में बनाए गए 100 ऑक्सीजन बेड के कोविड हैल्थ केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेंटर में सभी प्रबंधों का जायजा लिया. इस सेंटर के बनने के बाद से अब जिले में ऑक्सीजन बेड की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रहेगी, सभी को जरूरत के अनुसार ईलाज की सुविधा मिल सकेगी. वहीं इस दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया भी उनके साथ मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में सेना ने 3 दिनों में तैयार किया 100 बेड का कोविड अस्पताल

कोविड हैल्थ केयर सेंटर का जायजा लेने के बाद उपायुक्त ने कहा कि कोविड में जिला प्रशासन मरीजों की सुविधा के लिए कार्य कर रहा है, वहीं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी आगे हाथ बढ़ा रहे हैं और सभी के सहयोग से जिला में कोविड के मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं.

बेड के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध

इसी कड़ी में हीना बैंक्वेट हॉल में 100 बेड का कोविड हैल्थ केयर सेंटर स्थापित किया गया है. इन बेडों के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाया गया है, जोकि एक मिनट में 5 लीटर ऑक्सीजन पैदा करेगा जिससे मरीजों को लाभ मिलेगा और ऑक्सीजन की मात्रा में बढ़ोतरी होगी.

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि इस कोविड सेंटर में हर जरूरी सुविधा मिलेगी, यदि कोविड सेंटर में कोई भी मरीज गंभीर होता है तो उसको केसीजीएमसी में दाखिल करवाया जाएगा. इस कोविड सेंटर में होम आईसालेटिड मरीजों को एमबीबीएस छात्रों की सलाह पर दाखिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में निजी कंपनी ने बनाया 70 बेड का अस्थाई अस्पताल, कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों का होगा इलाज

इस कोविड सेंटर के स्थापित होने से मरीजों का स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति आत्मविश्वास बढ़ेगा. यहां पर मरीजों को पीने का पानी, खाना, दवाईयोंं की सुविधाएं मिलेंगी और मरीजों के अटेंडेंट के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें:हिसार में 500 बेड के अस्पताल के लिए उपकरण होंगे एयरलिफ्ट, अगले दस दिनों में शुरू होगा इलाज

उपायुक्त ने कहा कि इस कोविड सेंटर में 24 घंटे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेगा. सफाई व्यवस्था के लिए नगरपालिका की तरफ से सुविधा दी जाएगी और पूरे सेंटर को प्रतिदिन सैनिटाईज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details