करनाल: उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोमवार को हीना बैंक्वेट हॉल में बनाए गए 100 ऑक्सीजन बेड के कोविड हैल्थ केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेंटर में सभी प्रबंधों का जायजा लिया. इस सेंटर के बनने के बाद से अब जिले में ऑक्सीजन बेड की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रहेगी, सभी को जरूरत के अनुसार ईलाज की सुविधा मिल सकेगी. वहीं इस दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया भी उनके साथ मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में सेना ने 3 दिनों में तैयार किया 100 बेड का कोविड अस्पताल
कोविड हैल्थ केयर सेंटर का जायजा लेने के बाद उपायुक्त ने कहा कि कोविड में जिला प्रशासन मरीजों की सुविधा के लिए कार्य कर रहा है, वहीं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी आगे हाथ बढ़ा रहे हैं और सभी के सहयोग से जिला में कोविड के मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं.
बेड के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध
इसी कड़ी में हीना बैंक्वेट हॉल में 100 बेड का कोविड हैल्थ केयर सेंटर स्थापित किया गया है. इन बेडों के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाया गया है, जोकि एक मिनट में 5 लीटर ऑक्सीजन पैदा करेगा जिससे मरीजों को लाभ मिलेगा और ऑक्सीजन की मात्रा में बढ़ोतरी होगी.