करनाल:11 अगस्त की रात करनाल जिले के चौधरी कॉलोनी में हुए मर्डर में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है. मृतक की पहचान बालकृष्ण उर्फ रिंकू करनाल इंद्री के गांव गाड़ीबीरबल के निवासी के रुप में हुई है.
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पति और पत्नी दोनों स्मैक के नशे के आदी हैं. इन्होंने अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद रिंकू की हत्या कर दी.