हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर 1 साल में ही लगा ग्रहण, भ्रष्टाचार की आ रही बू - मनोहर लाल खट्टर न्यूज

महज 1 साल पहले ही जनता को समर्पित किए गए सड़क में बड़े-बड़े और चौड़े खड्डे हो चुके हैं. जो यह बयान कर रहे है कि हैवी वाहनों के लिए बनाए गए इस सड़क में उन वाहनों का भार सहन करने के लिए ना तो अच्छी मैटिरियल का प्रयोग किया गया है और ना ही टूटने से बने भयंकर खड्डों पर कोई पैच वर्क ही किया गया है.

karnal
karnal

By

Published : Jan 2, 2020, 11:54 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 12:05 AM IST

करनालः प्रदेश सरकार भले ही भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस पर काम करने के बड़े-बड़े दावे करती हो, लेकिन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सरकार के वादों और दावों को पलीता लगाने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं. करनाल में 1 साल पहले ही बना मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक पश्चिमी बाइपास की हालत देखकर उससे भ्रष्टाचार की बू आ रही है.

1 साल पहले की हुआ था सड़क का उद्घाटन
हालात ये है कि महज 1 साल पहले ही जनता को समर्पित किए गए सड़क में बड़े-बड़े और चौड़े खड्डे हो चुके हैं. जो यह बयान कर रहे है कि हैवी वाहनों के लिए बनाए गए इस सड़क में उन वाहनों का भार सहन करने के लिए ना तो अच्छी मैटिरियल का प्रयोग किया गया है और ना ही टूटने से बने भयंकर खड्डों पर कोई पैच वर्क ही किया गया है, जिस कारण से सड़क पर कई हादसे हो रहे हैं.

सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर 1 साल में ही लगा ग्रहण, भ्रष्टाचार की बूं .

ये भी पढ़ेंः- INLD में शुरू हुआ बैठकों का दौर, टूटती पार्टी को एकजुट करने में जुटे ओपी चौटाला

अधीक्षक अभियंता ने सड़क ठीक कराने का दिया आदेश
ईटीवी भारत की टीम ने अपना सरोकार समझते हुए अधीक्षक अभियंता पीडब्ल्यूडी बी&आर को इस मामले से अवगत करवाया. अधिकारी ने मौके से तुरंत एक्सईएन को फोन कर सड़क को 2 दिन के अंदर ठीक करने के आदेश दिए.

हालात भ्रष्टाचार की ओर कर रहे इशारा
वहीं यह सवाल किए जाने पर कि इतनी जल्दी सड़क का टूटना किसी घोटाले की तरफ साफतौर पर संकेत कर रहा है, तो अधीक्षक अभियन्ता ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है, पर पड़ताल की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- पंचायत की पहलः बेटियों को फ्री कोचिंग सेंटर और कंप्यूटर लैब की सौगात

Last Updated : Jan 3, 2020, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details