करनाल:उत्तर भारत में करनाल को कोरोना वैक्सीन का सेंट्रल स्टोर बनाया गया है. करनाल से ही पूरे हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों को कोरोना की वैक्सीन सप्लाई की जाएगी. वहीं अब वैक्सीन का इंतजार भी खत्म हो चुका है. मंगलवार को करनाल में कोरोना वैक्सीन का पहला लोट पहुंच चुका है.
पुलिस की हाई सिक्योरिटी के बीच करनाल के केंद्रीय मेडिकल स्टोर में कोरोना की वैक्सीन को रखवाया गया है. यहां से अब कोरोना वैक्सीन विभिन्न जिलों और राज्यों में सप्लाई की जाएगी. बता दें कि 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होना है. उत्तर भारत के लिए करनाल को सेंट्रल स्टोर बनाया गया है.
जानें कैसे आपके शहर तक पहुंचेगी वैक्सीन
पूरे भारत में कोरोना वैक्सीन रखने के लिए सात स्टोर निर्धारित किए गए हैं. जिनमें से करनाल में भी एक स्टोर निर्धारित किया गया है. उत्तर भारत में दो स्टोर बनाए गए हैं. जो दिल्ली और करनाल में बनाए गए हैं. करनाल से ही पूरे हरियाणा और दूसरे पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस की वैक्सीन सप्लाई की जाएगी.
बता दें कि देश में अभी सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी मिली है. बताया जा रहा है कि वैक्सीन निर्माता सरकार से मिले ऑर्डर के आधार पर इन सेंट्रल स्टोर्स पर अपनी वैक्सीन भेजेंगे. हवाई मार्ग से कुल चार स्थानों पर वैक्सीन भेजी जाएगी, जिनमें करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं.
इन सेंट्रल स्टोर्स से ही वैक्सीन को देश के हर कोने में पहुंचाया जाएगा, जो कि स्पेशल फ्रिज वाली वैन या किसी वाहन से ले जाई जाएगी. ये वैक्सीन राज्यों के मुख्य सेंटर पर पहुंचेगी, जिसके बाद राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार ये जिलों में मौजूद वैक्सीन हेल्थ सेंटर तक पहुंचेगी.