करनाल:कोरोना संकट के बीच भारत में आज से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. खुद पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना टीकाकारण अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. करनाल में भी टीकाकरण अभियान से जुड़ी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत हरियाणा ने सीएमओ डॉ. योगेश से खास बातचीत की और जाना कि सबसे पहले किन्हें और कहां-कहां वैक्सीन लगाई जाएगी.
सीएमओ डॉ. योगेश ने बताया कि मंगलवार को करनाल में वैक्सीन की 16000 डोज पहुंच गई थी. आज करनाल में 5 सेंटर्स पर ये कोरोना वैक्सीन लगाई जानी हैं. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को ये लगाई जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि करनाल में कोरोना का संक्रमण कम है, लेकिन फिर भी हमारे जिले में भी इस टीकाकरण की शुरुआत पहले चरण में ही की जा रही है.
डॉ. योगेश ने कहा कि कहीं ना कहीं लोगों के मन में डर है कि वैक्सीन के लगाने के साइड इफेक्ट हो सकते हैं, इसलिए सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को ये लगाई जा रही है ताकि लोगों के डर को दूर किया जा सके.