हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: सदर बाजार इलाके में मिले कोरोना के दो नए मरीज - करनाल न्यूज

करनाल में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. दोनों मरीज सदर बाजार इलाके के रहने वाले हैं. जिला प्रशासन ने दोनों मरीजों के इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

two new corona patient found in karnal
two new corona patient found in karnal

By

Published : May 23, 2020, 2:10 PM IST

करनाल :जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में रोजाना कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को भी करनाल के सदर बाजार इलाके में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सिटी थाना के एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि पाए गए कोरोना मरीजों में से एक 16 साल का युवक है. जिसकी ट्रैवेल हिस्ट्री दिल्ली की है. वहीं दूसरे व्यक्ति की उम्र 60 साल है. इस मरीज की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है. दोनों सदर बाजार इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि एहतियात बरतते हुए जिला प्रशासन ने दोनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

सदर बाजार इलाके में मिले कोरोना के दो नए मरीज

करनाल के उपायुक्त निशान्त यादव ने बताया कि जिले के सदर बाजार इलाके में कोरोना के दो नए मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों को कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. उन्होंने बताया कि कोविड 19 मरीजों के परिवार के सदस्यों का भी सैंपल ले लिया गया है.

उपायुक्त निशान्त यादव ने बताया कि करनाल में फिलहाल 8 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. जबकी 14 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना के चलते एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. उपायुक्त निशान्त यादव ने बताया कि जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 23 हो चुकी है. जहां पर कोरोना के मरीज मिले हैं. जिला प्रशासन ने उस इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:सोनीपत बीपीएस मेडिकल कॉलेज से 6 मरीजों को मिली छुट्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details