हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंगलवार को कोरोना से करनाल में हुई तीन मौत, 107 नए संक्रमित मिले - करनाल कोरोना पॉजिटिव केस न्यूज

मंगलवार को करनाल में 107 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. तीन लोगों की मौत भी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

corona positive case update in karnal
corona positive case update in karnal

By

Published : Sep 2, 2020, 9:31 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 10:55 AM IST

करनाल: जिले में कोरोना का कहर जारी है. मंगलवार को कोरोना की वजह से तीन मौतें भी हुई हैं. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 36 हो गया है. मंलवार को 107 नए पॉजिटिव केस भी मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग सभी 107 मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री जाने में जुटा है. इसकी जानकारी सीएमओ डॉक्टर योगेश शर्मा ने दी. मरने वालों में एक बुजुर्ग शिव कॉलोनी के रहने वाले थे. दूसरे बजुर्ग घरौंडा के रहने वाले थे. तीसरे मरीज फफड़ाना के रहने वाले थे. ये तीनों दूसरी बीमारी से भी ग्रस्त थे.

मंगलवार को कोरोना से करनाल में हुई तीन मौत

करनाल में आज आए पॉजिटिव केसों में, 9 पॉजिटिव केस घरौंडा हल्के से हैं.

  • 5 पॉजिटिव केस सेक्टर-9 से सामने आए हैं
  • 4 पॉजिटिव केस सेक्टर-13 से सामने आए हैं
  • 3 पॉजिटिव केस सेक्टर-7 से सामने आए हैं
  • मधुबन, ग्रीन मार्केट, सेक्टर 8, कर्ण विहार, सेक्टर 14 से एक-एक केस
  • शिव कॉलोनी, सेक्टर-6, सेक्टर-5, रवार गांव से एक केस
  • रामनगर, उचाना, सैनी कॉलोनी, सेक्टर 16, निसंग से एक केस
  • गोगड़ीपुर, दिवान कॉलोनी, विकास नगर, कुंजपुरा, प्रेम नगर से एक केस

करनाल में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों संख्या 3,034 हो गई है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 1,016 है. 36 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 1985 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन से शुद्ध हुआ पर्यावरण और जमकर बरसे मेघा, बंपर फसल से गदगद किसान

वहीं बात हरियाणा की करें तो हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में एक दिन के रिकॉर्ड 1694 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1163 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा मंगलवार को प्रदेश में 17 लोगों की मौत भी हुई है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details