करनाल: जिले में कोरोना का कहर जारी है. मंगलवार को कोरोना की वजह से तीन मौतें भी हुई हैं. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 36 हो गया है. मंलवार को 107 नए पॉजिटिव केस भी मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग सभी 107 मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री जाने में जुटा है. इसकी जानकारी सीएमओ डॉक्टर योगेश शर्मा ने दी. मरने वालों में एक बुजुर्ग शिव कॉलोनी के रहने वाले थे. दूसरे बजुर्ग घरौंडा के रहने वाले थे. तीसरे मरीज फफड़ाना के रहने वाले थे. ये तीनों दूसरी बीमारी से भी ग्रस्त थे.
करनाल में आज आए पॉजिटिव केसों में, 9 पॉजिटिव केस घरौंडा हल्के से हैं.
- 5 पॉजिटिव केस सेक्टर-9 से सामने आए हैं
- 4 पॉजिटिव केस सेक्टर-13 से सामने आए हैं
- 3 पॉजिटिव केस सेक्टर-7 से सामने आए हैं
- मधुबन, ग्रीन मार्केट, सेक्टर 8, कर्ण विहार, सेक्टर 14 से एक-एक केस
- शिव कॉलोनी, सेक्टर-6, सेक्टर-5, रवार गांव से एक केस
- रामनगर, उचाना, सैनी कॉलोनी, सेक्टर 16, निसंग से एक केस
- गोगड़ीपुर, दिवान कॉलोनी, विकास नगर, कुंजपुरा, प्रेम नगर से एक केस