हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, दो दिन में 500 से ज्यादा केस

रविवार को हरियाणा में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. रविवार को इस साल के सबसे ज्यादा 3440 कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है. वहीं करनाल में भी 273 मामले सामने आए.

corona health bulletin karnal
corona health bulletin karnal

By

Published : Apr 12, 2021, 11:49 AM IST

करनाल: जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहा है. रविवार को करनाल में कोरोना के 273 मामले सामने आए थे और सुबह से अब तक 264 मामले और सामने आ गए हैं. वहीं बहुत से मामलों की रिपोर्ट आना बाकी है. करनाल में पिछले 24 घटें में कोरोना से 3 मौत हुई है, जबकि 2 सस्पेक्टेड लोगों की भी मौत हुई है.

कोरोना की दूसरी वेव के चलते लगातार मामलों में वृद्धि हो रही है. ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जब मामले 200 के पार ना जा रहे हों. रोजाना मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन और सरकार सबके माथे पर चिन्ताओं की लकीर दिखने लगी हैं.

करनाल में कोरोना के बढ़ते मामले

करनाल में 273 कोरोना पॉजिटिव मरीज कल आए थे, आज अब तक 264 से ज़्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं, वहीं कई रिपोर्ट्स आना अभी बाकी है. पिछले 24 घण्टे में कोरोना से 3 मौत होने के कारण मौत के आंकड़े में भी वृद्धि हो गई, अब तक 182 मौत करनाल में कोरोना से हो गई हैं. जबकि 2 मौत सस्पेक्टेड हैं, उनकी मौत कोरोना से हुई या किसी और बीमारी से ये अभी पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना ने तोड़े इस साल के सभी रिकॉर्ड, रविवार को मिले सबसे ज्यादा 3440 नए मरीज

करनाल में इस समय एक्टिव केस की संख्या 2229 हो गई है. बहराल प्रशासन की चिंताएं इन बढ़ते मामलों ने बढा रखी है. प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि मास्क का इस्तेमाल करें और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ना जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details