करनाल: देशभर में आज दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. शाम के वक्त रावण दहन के साथ ये त्योहार संपन्न हो जाएगा. करनाल के घरौंडा में रावण दहन से पहले ही विवाद (controversy over ravan dress in gharaunda) हो गया. दरअसल कारीगरों ने रावण की पोशाक तिरंगे के रंग की बना दी. जिसको लेकर लोग भड़क गए और रावण दहन का विरोध करने लगे.
घरौंडा रामलीला कमेटी (karnal gharaunda ramlila committee) ने जो रावण का पुतला तैयार किया है. उसकी पोशाक तिरंगे के रंग की है. मतलब केसरिया, सफेद और हरा. जिसके बाद लोगों ने इस रावण के पुतले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और साथ ही विरोध भी दर्ज करवाया. विवाद सामने आते आयोजन समिति भी हरकत में आई और तिरंगे की पोशाक को बदलने का काम शुरू कर दिया गया.