रणदीप सुरजेवाला और भूपेंद्र हुड्डा के समर्थकों में चले लात-घूंसे, सुरजेवाला समर्थकों ने लगाए 'बाप बेटों की नहीं चलेगी' के नारे करनाल: मंगलवार को एक बार फिर से हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली. करनाल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर योगराज भदौरिया पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे. बैठक में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जानी थी, लेकिन बीच कार्यक्रम में ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला के समर्थक आपस में भिड़ गए. सुरजेवाला के समर्थकों ने ऑब्जर्वर गो बैक के नारे लगाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट: रणदीप सुरजेवाला के समर्थकों ने 'बाप बेटे की पार्टी नहीं चलेगी' के नारे लगाए. इसपर भूपेंद्र हुड्डा समर्थकों और रणदीप सुरजेवाला के समर्थकों में झड़प देखने को मिली. मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों नेताओं के समर्थकों की बीच लात-घूंसे चले. चुनाव ऑब्जर्वर योगराज और करनाल जिला प्रभारी लहरी सिंह के खिलाफ रणदीप सुरजेवाला के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की राजनीति की खास तस्वीर! रणदीप सुरजेवाला बने कुमारी सैलजा और किरण चौधरी के 'सारथी'
ये भी पढ़ें- रणदीप सुरजेवाला के कार्यक्रम में बवाल: संबोधन के दौरान शख्स ने माइक के तार खींचे, गुटबाजी का लगाया आरोप, समर्थकों की पिटाई
जमकर चले ताल-घूंसे: जब भूपेंद्र हुड्डा के समर्थकों ने इसका विरोध किया दोनों गुटों में लात घूंसे भी चले. मामले को बढ़ता देख अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर योगराज भदौरिया, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोर्डिनेटर जरनैल सिंह और SL शर्मा ने दोनों गुटों को शांत करवाया. बताया जा रहा है कि हुड्डा ग्रुप से राकेश कंबोज अपने सर्मथकों के साथ बैठक में चले गए, लेकिन सुरजेवाला ग्रुप ने बाहर खड़े होकर गो-बैक ऑब्जर्वर के नारे लगाए.
रणदीप सुरजेवाला समर्थकों ने ये नारा भी लगाया कि पार्टी में बाप बेटों की नहीं चलेगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता लड़ते नजर आ रहे हैं. बता दें कि हरियाणा कांग्रेस ऑब्जर्वर की दो दिन कुरुक्षेत्र में भी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग थी. जहां पर भी रणदीप सिंह सुरजेवाला के समर्थकों के द्वारा उनका विरोध किया था, लेकिन करनाल में नौबत मारपीट तक आ गई.