करनाल: तीन कृषि कानून व महंगाई को लेकर 1 मार्च को कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के नेता ट्वीट पर लिखते हैं कि एमएसपी खत्म नहीं होगी. यदि सरकार किसान का हित चाहती है तो कानून बनाए. कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि देश महंगाई की मार झेल रहा है, कानून व्यवस्था ठप हो चुकी हैै। कांग्रेस इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार होगी.
पेट्रोल व डीजल के दामों में तेजी आने के साथ-साथ सियासत भी तेज होने लगी है। सरकार व विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साधने में लगे है। पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दोमों एवं महंगाई को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करनाल में प्रेसवार्ता की। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री सुभाष बतरा ने सरकार पर जमकर हमला बोला।
सुभाष बतरा ने कहा कि भाजपा सरकार में देश महंगाई की मार झेल रहा है। कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। तीन कृषि कानून के विरोध में किसान सडक़ों पर बैठे है। 200 से ज्यादा अनदाता सडक़ों पर दम तोड़ दे और देश का प्रधानमंत्री ने एक शब्द संवेदना के प्रकट नहीं किए. ट्वीट पर लिखते है की एमएसपी रहेगी। यदि किसान का हित चाहते है तो इसे कानून रूप क्यों नहीं दिया जाता।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस 1 मार्च को करनाल में कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। पूर्व मंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बयान दिया है कि टोल प्लाजा पर किसानों के कारण जो नुकसान हुआ है वे हरियाणा की जनता से वसूले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट से पूर्व सीएम ओपी चौटाला को बड़ी राहत, 9 मार्च तक बढ़ाई पैरोल