करनाल में यूथ कांग्रेस ने की सीएम आवास के घेराव की कोशिश, देखें वीडियो करनाल: शुक्रवार को करनाल में एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया), कांग्रेस युवा कानूनी विंग, पार्टी कार्यकर्ता और सीईटी का पेपर पास करने वाले विद्यार्थियों ने मिलकर प्रदर्शन किया. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास का घेराव करने की कोशिश की. एनडीआरआई चौक करनाल पर पहले तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उसके बाद मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने की कोशिश की. यूथ कांग्रेस ने सोमवार को ही सीएम आवास के घेराव का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें- पीजीटी-टीजीटी टीचर भर्ती में बच्चों के साथ मजाक, सरकार की नाकामी से युवा परेशान: रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस के प्रदर्शन के ऐलान को देखते हुए सीएम आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इसके अलावा पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग की गई थी. जब कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम आवास की तरफ बढ़े तो पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया. कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड्स के पास शांतिपूर्ण तरीके से डटे रहे. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है. जिसके चलते हरियाणा में बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन 'सरकार ने युवाओं को दिया धोखा': दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सीईटी (कॉमन पात्रता परीक्षा) का पेपर पास करने वाले युवाओं के साथ भी धोखा किया है, पहले सरकार की तरफ से कहा गया था कि जो भी इस पेपर को क्वालीफाई कर लेता है. उन सभी को ग्रुप सी की वैकेंसियों के लिए आवेदन करने के लिए और दूसरा पेपर देने के लिए पात्र माना जाएगा. अब इसमें जितने छात्रों ने ये पेपर पास किया है, उसमें से चौथे भाग के युवाओं को ही मेरिट लिस्ट में शामिल करने का फैसला किया गया है. जिसका हम विरोध कर रहे हैं.
'नौकरी के 2 लाख पद खाली': दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा में 2 लाख पद पक्की नौकरी के खाली पड़े हैं. जिसको हरियाणा सरकार खा गई है. पक्के कर्मचारियों की जगह सरकार कच्चे कर्मचारियों को लगाकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में हमारी सरकार बनेगी, तो हम दो लाख भर्तियां शुरू में ही देंगे, ताकि हरियाणा में युवाओं को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी का पतन निश्चित है और वो हार का मुंह देखेगी. हरियाणा में बेरोजगारी का ये आलम है कि पिछले 1 साल में पूरे हरियाणा से 15,000 युवा रोजगार के अभाव में अपने जमीन जायदाद बेचकर अमेरिका चले गए हैं.
बड़ी संख्या में युवा हुए प्रदर्शन में शामिल इसी के चलते आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ सीईटी के पास करने वाले विद्यार्थी भी पहुंचे और हम सब मिलकर मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे. पहलवानों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है कि हमारे हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अभी तक महिला पहलवान खिलाड़ियों के पक्ष में एक भी बात नहीं कही, हालांकि मुख्यमंत्री को महिला पहलवानों के साथ खड़े होकर न्याय के लिए आवाज उठानी चाहिए थी. वहीं अगर कांग्रेस की बात करें कांग्रेस पार्टी हमेशा महिला पहलवानों के साथ खड़ी थी और आगे भी चाहे कोई भी परिस्थिति हो, कांग्रेस पार्टी महिला पहलवानों के साथ मरते दम तक खड़ी रहेगी.
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन ये भी पढ़ें- Protest in Fatehabad: हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, जानें पूरा मामला
इस प्रदर्शन में दीपेंद्र के साथ पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता बीजेपी सरकार से काफी निराश है. खासकर हरियाणा का युवा वर्ग बेरोजगारी की मार झेल रहा है. जो भी वैकेंसी किसी भर्ती की आती है, उसमें या तो पेपर लीक हो जाता है या उस को खारिज कर दिया जाता है या फिर उस पर स्टे आ जाता है. जो सरकार की नाकामी है. उन्होंने कहा कि सीईटी लाखों की संख्या में युवाओं ने पेपर पास किए थे, लेकिन उसमें मेरिट लिस्ट के आधार पर कुछ ही युवाओं को शामिल किया गया है. जिस का विरोध पूरे प्रदेश में हो रहा है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर इसमें मेरिट लिस्ट जारी करनी थी तो ये पेपर जारी ही क्यों किया गया. जिसने क्वालीफाई किया है सभी को आगे नौकरी के लिए अप्लाई करने का पात्र माना जाना चाहिए.