करनाल: हरियाणा कांग्रेस के सभी नेता बीजेपी की वर्चुअल रैली का कड़ा विरोध कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि वर्चुअल रैली का मतलब पर्दे के पीछे रहकर जनता का सामना करना है.
कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने कहा कि आज देश में कोरोना महामारी ने जनता की कमर तोड़ी हुई है. मजदूर बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. देश में भुखमरी छाई हुई है. वहीं आज बीजेपी पर्दे के पीछे की रैली कर राजनीती कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्चुअल रैली का मतलब पर्दे के पीछे रहकर जनता का सामना करना है.
'कोरोना महामारी ने जनता की कमर तोड़ दी है और इन्हें वर्चुअल रैली की पड़ी है' ये भी पढ़ें-बीजेपी की वर्चुअल रैली के बाद बोले सीएम, 'बाकी दल भी करें वर्चुअल रैली'
कुलदीप शर्मा ने कहा कि अमित शाह भी बिहार और पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली कर रहे हैं. देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है, लेकिन इन्हें पर्दे के पीछे राजनीति सूझ रही है. पिछले पांच साल में वादे पूरे नहीं हुए और आज से उपलब्धि गिनाने में लगे हुए हैं.
कुलदीप शर्मा ने करनाल से विधायक और सूबे के मुखिया मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री जी करनाल आकर जरा अपने हल्के के लोगों की बात सुन लो. यहां लोगों को छोड़कर आप पर्दे के पीछे से मिलने की बात कर रहे हो'.