हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण 3 जनवरी से होगा शुरू, 7 जनवरी को करनाल में रहेंगे राहुल गांधी

3 जनवरी को हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शूरू होगा. इस दौरान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि 7 जनवरी को करनाल में (Rajya Sabha MP Deepender Hooda on bhart jodo yatra) भारत जोड़ो यात्रा की जाएगी. उस दौरान राहुल गांधी करनाल में ही रात्रि ठहराव करेंगे. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की बीजेपी यात्रा को रोकने के लिए पूर जोर कोशिश कर रही है. लेकिन यात्रा ऐसे ही देशभर में चलती रहेगी.

congress bharat jodo yatra in haryana
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Dec 26, 2022, 10:55 PM IST

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा

करनाल:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है जो हरियाणा में कई दिन पहले प्रवेश कर चुकी है. इसी के चलते इस भारत जोड़ो यात्रा का रूट मैप तैयार करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भारत जोड़ो यात्रा (congress bharat jodo yatra in haryana) के जिला संयोजक पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा सहित कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और नेता करनाल पहुंचे.

दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जिलों में से होकर गुजर चुकी है. जहां से पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेवात, फरीदाबाद, गुरुग्राम में देखने को मिला की भारी संख्या में लोगों ने भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया. जिसे स्पष्ट होता है कि हरियाणा की जनता बीजेपी सरकार (Deepender Hooda on bjp) से तंग हो चुकी हैं और वह आने वाले समय में कांग्रेस को हरियाणा में सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.

भारत जोड़ो यात्रा.

उन्होंने कहा कि 5 तारीख को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी पानीपत में रात्रि ठहराव करेंगे. उसके बाद 6 तारीख को पानीपत में जनसभा करके 7 तारीख को करनाल में प्रवेश करेंगे और पूरा दिन करनाल मे भारत जोड़ो यात्रा निकालेंगे, 7 तारीख को राहुल गांधी का रात्रि ठहराव करनाल में ही रहेगा. 8 तारीख को करनाल से कुरुक्षेत्र तक की भारत जोड़ो यात्रा की जाएगी. कुरुक्षेत्र से होते हुए अंबाला (congress bharat jodo yatra in haryana) जाएंगे और अंबाला से पंजाब में प्रवेश करेंगे.

दीपेंद्र हुड्डा ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारें आती और जाती रहती हैं, लेकिन अधिकारियों को अपना काम करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि यात्रा में पर्याप्त रूप से व्यवस्थाओं की कमी देखने को मिल रही है. यह बात ठीक नहीं है यात्रा में विघ्न डालने के लिए या तो बिजली काट दी जाती है या अन्य किसी प्रकार से भी यात्रा को रोकने का प्रयास सरकार की तरफ से लगातार किया जा रहा है.

3 जनवरी से हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस की तरफ से महिला पुलिसकर्मी भी नहीं दी जा रही. दीपेंद्र हुड्डा से जब मीडिया ने सवाल किया कि एक वीडियो वायरल हो रही है जहां पर एक युवा राहुल गांधी के साथ सेल्फी ले रहा है, लेकिन राहुल गांधी उसका हाथ झटक देते हैं. इस पर उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सिक्योरिटी का एक प्रोटोकॉल होता है. जिसके तहत ऐसा करने से मना ही है.

ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra in Haryana: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, क्या बीजेपी के वर्चस्व वाले जिलों में छोड़ पाएगी छाप?

उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है, वही. बेरोजगारी भी लगातार बढ़ती जा रही है. भाजपा धर्म के नाम पर आपस में लड़ाने का काम कर रही है. इन सभी मुद्दों के लिए भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के द्वारा निकाली जा रही है. जिसका पूरे भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा: राहुल बोले- दो बड़े मुद्दे, बेरोजगारी और महंगाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details