करनाल:हरियाणा के करनाल में कंप्यूटर लैब सहायकों ने प्रदर्शन किया. जहां सैकड़ों की संख्या में कंप्यूटर सहायक इकट्ठा हुए और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पिछले 10-12 सालों से कम्प्यूटर लैब सहायक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिनका वर्तमान में वेतन केवल 12000 रुपये प्रति महीना है. जिसमें परिवार का गुजारा करना बड़ा मुश्किल है. कंप्यूटर लैब सहायकों को गर्मी और सर्दी की छुट्टियों का वेतन भी नहीं दिया जाता.
शिक्षा विभाग द्वारा हर वर्ष 30 दिन गर्मी और 15 दिन सर्दी की छुट्टियों का वेतन काट लिया जाता है. कम्प्यूटर लैब सहायक जून 2011 से हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्य कर रहे हैं. अप्रैल 2014 में कंप्यूटर लैब सहायको को हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के अधीन कर दिया गया था. जब से कम्प्यूटर लैब सहायक शिक्षा विभाग के अधीन आये हैं तब से कम्प्यूटर लैब सहायको को गर्मी और सर्दी की छुट्टियों का वेतन नहीं दिया जाता.
अप्रैल 2014 से पहले कंप्यूटर लैब सहायको को गर्मी व सर्दी की छुट्टियों का वेतन दिया जाता था. वेतन कम होने के साथ साथ जो वेतन है वह भी 5-6 महीने बाद दिया जाता है. उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर लैब सहायको को दयनीय स्थिति से उवारते हुए वेतन बढ़ोतरी की जाए और गर्मी व सर्दी की छुट्टियों का वेतन दिया जाये. ताकि हम बिना किसी मानशिक दवाब के अपनी सेवाएं सरकारी स्कूलों में देते रहे और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा सुचारु रुप से मिलती रहे.
वहीं उन्होंने कहा कि आज हम प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला सचिवालय में जिला उपयुक्त को देने आए हैं. इसमें हमने अपनी पूरी मांगें लिख कर ज्ञापन सौंपा है. अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती तो आने वाली 5 फरवरी को कंप्यूटर लैब अटेंडेंट शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करेंगे. प्रदेश भर के सभी कंप्यूटर लैब अटेंडेंट इसमें शामिल होंगे.