हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हुआ सर्वे, जल्द मिलेगा मुआवजा!

9 गांवों में सर्वे पूरा कर लिया गया है. विभाग ने जो सर्वे किया उसमें कुछ मकानों के नुकसान का आंकलन किया गया है. हालांकि फसलों में किसी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई.

करनाल बाढ़ प्रभावित इलाकों का हुआ सर्वे

By

Published : Aug 29, 2019, 7:30 AM IST

करनाल: पिछले दिनों बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे करने डीसी विनय प्रताप सिंह करनाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और बाढ़ के चलते नुकसान झेलने वाले 9 गांवों की रिपोर्ट उन्होंने सरकार को भेजी.

बीते दिनों यमुना में आए 8 लाख क्यूसिक पानी से करनाल के 9 गांवों में बड़े स्तर पर तबाही मचाई, जिससे ग्रामीणों को काफी मुसीबतें झेलनी पड़ी. जिसके बाद राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में विशेष गिरदावकी के आदेश दिए गए. इसी सिलसिले में जिला उपायुक्त इलाके का सर्वे करने पहुंचे.

करनाल बाढ़ प्रभावित इलाकों का हुआ सर्वे

डीसी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी 9 गांवों में सर्वे पूरा कर लिया गया है. विभाग ने जो सर्वे किया उसमें कुछ मकानों के नुकसान का आंकलन किया गया है. हालांकि फसलों में किसी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई. उन्होंने बताया कि सर्वे की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजा गया है, जिसके बाद लोगों को मुआवजा देने का काम शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details