हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

संजय भाटिया नहीं मोदी को दिया वोट! लोग बोले- हमने तो भाटिया को कभी देखा ही नहीं - sanjay bhatiya

करनाल लोकसभा सीट से जनता ने संजय भाटिया को चुना है, लेकिन संजय भाटिया को ये जीत पीएम मोदी की बदौलत मिली है.

संजय भाटिया को मोदी के नाम पर मिले वोट! जनता बोली हमने कभी भाटिया को देखा ही नहीं

By

Published : May 24, 2019, 10:10 PM IST

करनाल:मोदी लहर में जहां कई विरोधियों के किले ढह गए तो कई ऐसे भी उम्मीदवार रहे जो मोदी के नाम भर से ही चुनाव जीत गए. करनाल लोकसभा सीट से जीते संजय भाटिया भी उन्हीं में से एक हैं. जिन्हें मोदी के नाम का इतना बड़ा फायदा हुआ कि वो सिर्फ जीते नहीं, उन्होंने इस बार हरियाणा में रिकॉर्ड जीत भी हासिल की.

संजय भाटिया नहीं मोदी को दिया जनता ने वोट!
ईटीवी भारत की टीम ने जब से करनाल की जनता से बात की तो उन्होंने कहा कि वोट तो उन्होंने मोदी को दिया है, संजय भाटिया को नहीं. जनता ने कहा कि मोदी के 5 साल के कामों को देखते हुए उन्होंने बीजेपी को वोट दिया. उन्होंने तो कभी संजय भाटिया को देखा भी नहीं है.

ईटीवी भारत ने जानी जनता की राय

हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड जीत
हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. 10 की 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल कर दूसरी सभी विपक्षी पार्टियों को क्लीन स्वीप किया है. मोदी लहर में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, रोहतक से सांसद रहे दीपेंद्र हुड्डा जैसे कई बड़े नेता हार गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details