करनाल:मोदी लहर में जहां कई विरोधियों के किले ढह गए तो कई ऐसे भी उम्मीदवार रहे जो मोदी के नाम भर से ही चुनाव जीत गए. करनाल लोकसभा सीट से जीते संजय भाटिया भी उन्हीं में से एक हैं. जिन्हें मोदी के नाम का इतना बड़ा फायदा हुआ कि वो सिर्फ जीते नहीं, उन्होंने इस बार हरियाणा में रिकॉर्ड जीत भी हासिल की.
संजय भाटिया नहीं मोदी को दिया वोट! लोग बोले- हमने तो भाटिया को कभी देखा ही नहीं
करनाल लोकसभा सीट से जनता ने संजय भाटिया को चुना है, लेकिन संजय भाटिया को ये जीत पीएम मोदी की बदौलत मिली है.
संजय भाटिया नहीं मोदी को दिया जनता ने वोट!
ईटीवी भारत की टीम ने जब से करनाल की जनता से बात की तो उन्होंने कहा कि वोट तो उन्होंने मोदी को दिया है, संजय भाटिया को नहीं. जनता ने कहा कि मोदी के 5 साल के कामों को देखते हुए उन्होंने बीजेपी को वोट दिया. उन्होंने तो कभी संजय भाटिया को देखा भी नहीं है.
हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड जीत
हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. 10 की 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल कर दूसरी सभी विपक्षी पार्टियों को क्लीन स्वीप किया है. मोदी लहर में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, रोहतक से सांसद रहे दीपेंद्र हुड्डा जैसे कई बड़े नेता हार गए.