करनाल: शुक्रवार को प्रदेश भर के कमीशन एजेंटों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (commission agents protest in karnal) किया. करनाल लघु सचिवालय में भी कमीशन एजेंटों ने प्रदर्शन करके जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. कमीशन एजेंट और जिला प्रधान रजनीश चौधरी ने कहा कि हमने कुछ दिन पहले जींद में एक प्रदेश स्तरीय मीटिंग करके फैसला लिया था कि शुक्रवार को पूरे प्रदेश में सभी जिलों में कमीशन एजेंट प्रदर्शन करेंगे.
कमीशन एजेंटों की मुख्य मांग है कि जो उनकी पेमेंट बकाया है उनको जल्दी से जल्दी उनके खाते में डाला जाए और साथ ही जो उनकी आढ़त घटाकर कम कर दी है. उसको वापस बढ़ा दिया जाए ताकि किसी भी कमीशन एजेंट को कोई समस्या ना हो. उनकी दो और मुख्य मांग है कि जो किसान अपनी फसल की पेमेंट जिस हिसाब से लेना चाहता है उस आधार से ही उसको पोर्टल पर ऑप्शन देना चाहिए.